Noida News: खुल गया भंगेल एलिवेटेड रोड, जाम से मुक्ति

नोएडा सेक्टर-40 से 82 तक का सफ अब 35 की जगह 7 मिनट में पूरा होगा-----------------4.5 किमी का है एलिवेटेड रोड05 साल 5 महीने बाद दौड़े वाहन 608 करोड़ रुपये लागत आईमाई सिटी रिपोर्टरनोएडा। अगाहपुर सेक्टर-40 से सेक्टर-82 एनएसईजेड तक बना छह लेन का भंगेल एलिवेटेड रोड मंगलवार सुबह वाहनों के ट्रायल लिए खोल दिया गया। अब 4.5 किमी रोड का सफर सात मिनट में पूरा होगा। यहां एक तरफ से दूरी तय करने में जाम व अन्य समस्याओं के कारण करीब 35 मिनट का समय लगता था। एलिवेटेड रोड के कारण आसपास बसे 13 सेक्टरों और 6 गांवों को अब जाम से मुक्ति मिलेगी। दादरी-सूरजपुर-छलेरा (डीएससी) रोड से नोएडा-ग्रेनो के बीच भी अवागमन के लिए एक और सीधे रास्ते का विकल्प खुल गया है। दरअसल, एलिवेटेड रोड का निर्माण नोएडा प्राधिकरण ने 6 जून 2020 को शुरू करवाया था। काम पूरा होने की पहली तारीख दिसंबर-2022 प्रस्तावित थी लेकिन अलग-अलग कारणों से कई तारीखें इस परियोजना में काम पूरा होने की बढ़ती रहीं। परियोजना की निर्माण एजेंसी सेतु निगम है। शुरुआती निर्माण लागत 468 करोड़ रुपये थी। काम शुरू होने के 5 साल 5 माह के बाद परियोजना की लागत 608 करोड़ रुपये से ज्यादा तक पहुंच गई। प्राधिकरण की तरफ से बताया गया कि ट्रैफिक ट्रायल में जो परिणाम या तथ्य निकलकर सामने आएंगे उनका अध्ययन किया जाएगा। इसके बाद जरूरी सुधार किए जाएंगे।दो माह से था तैयार, लोकार्पण का था इंतजार दो माह से एलिवेटेड रोड बनकर तैयार था। प्राधिकरण लोकार्पण समारोह का इंतजार कर रहा था। ऐसे में माना जा रहा है कि आधिकारिक लोकार्पण आगे होगा। तब तक ट्रैफिक ट्रायल के तौर पर वाहनों का आवागमन जारी रहेगा। एलिवेटेड रोड ट्रैफिक ट्रायल के लिए खोले जाने के मौके पर प्राधिकरण के डीजीएम सिविल विजय रावल व उनकी टीम मौके पर मौजूद रही। 13 सेक्टरों की राह आसानशहर के बीच से गुजरने वाले डीएससी रोड पर बना यह एलिवेटेड रोड यातायात व सुगम आवागमन के लिए अहम है। सेक्टर-82 के आगे फेज-2 औद्योगिक क्षेत्र, फूल मंडी व अन्य औद्योगिक सेक्टर हैं। दूसरी तरफ सेक्टर-40 के आगे दिल्ली का रास्ता, सेक्टर-18, 16 वाणिज्यिक व अन्य अहम गतिविधियों के केंद्र हैं। बीच में बसे सेक्टर और गांव की आबादी का आवागमन दोनों तरफ रहता है। ऐसे में भंगेल बाजार और बरौला गांव के सामने सुबह व शाम व्यस्त समय में जाम की समस्या थी। एलिवेटेड रोड से जाम दूर होगा। साथ ही, अगाहपुर, छलेरा, सलारपुर व सेक्टर में 40,41,43,47,48,49,101,107,106,110,82,88 का आवागमन सुगम होगा। बड़ी संख्या में वाहन चालक एलिवेटेड रोड के जरिये ऊपर से ही निकल जाएंगे। नीचे के सेक्टरों व गांवों की ओर जाने वाले वाहन बचेंगे। दोनों तरफ का आवागमन भी एलिवेटेड रोड से आसान होगा। 50 घरों के सामने लगी फाइबर शीटसेक्टर-82 से भंगेल की तरफ आने वाली सड़क के लिए दो इमारतें बीच में आ रही थीं। इस समस्या को प्राधिकरण के सीईओ डॉ. लोकेश एम ने दूर करवाया था। इन इमारतों को बचाने के लिए 90 मीटर की दूरी में आधा मीटर चौड़ाई एलिवेटेड रोड की घटाई गई है। इमारतों का 2.5 मीटर का हिस्सा एलिवेटेड रोड के बीच में आ रहा था। दोनों इमारतों के साथ करीब 50 घरों की एलिवेटेड रोड से दूरी बहुत ही कम है। ऐसे में सुरक्षा के लिए इस 90 मीटर के हिस्से में प्राधिकरण ने फाइबर शीट (व्यू कटर) लगवाए हैं। ये शीट ऊंचाई से लगने से एलिवेटेड से घर नहीं दिखेंगे। न ही कोई चोर या अराजक तत्व घर या एलिवेटेड की तरफ आ सकेगा। यह काम भी पूरा हो गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 18, 2025, 16:44 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: खुल गया भंगेल एलिवेटेड रोड, जाम से मुक्ति #BhangelElevatedRoadOpens #FreeFromTrafficJams #SubahSamachar