Siddharthnagar News: भनवापुर के विद्यार्थियों ने फिर पाई सफलता

-शिक्षा क्षेत्र के 13 विद्यार्थी हुए राष्ट्रीय आय एवं योग्यता छात्रवृत्ति परीक्षा में सफल- सफल बच्चों को चार वर्ष तक प्रति माह मिलेगी रुपये 1000 रुपये की छात्रवृत्तिसंवाद न्यूज एजेंसीभनवापुर। भनवापुर शिक्षा क्षेत्र के कुछ उच्च प्राथमिक विद्यालयों के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित परीक्षा उत्तीर्ण कर सफलता हासिल की है। इसमें भनवापुर के 13 बच्चे सफल हुए हैं। संविलयित उच्च प्राथमिक विद्यालय भनवापुर की निशा यादव ने 28वां तथा अमन यादव व बबिता यादव ने जनपद में 30वां रैंक प्राप्त किया है। संविलयित उच्च प्राथमिक विद्यालय रमवापुर राउत के अजीत कुमार मौर्य ने 19वां व नेहा ने 34वां स्थान प्राप्त किया है। उच्च प्राथमिक विद्यालय कटरिया बाबू के वेद प्रकाश ने 22वां तथा अजय कुमार ने 43वां रैंक अर्जित किया है। संविलयित उच्च प्राथमिक विद्यालय नावडीह के अभिषेक गौतम ने 36वां तथा उच्च प्राथमिक विद्यालय परसोहिया तिवारी की अर्चना ने जनपद में 22वां रैंक हासिल कर अपने विद्यालय तथा मां बाप का नाम रोशन किया है। बताते चलें कि विगत वर्ष भी संविलयित उच्च प्राथमिक विद्यालय भनवापुर, उच्च प्राथमिक विद्यालय कटरिया बाबू तथा संविलयित उच्च प्राथमिक विद्यालय नावडीह के दो-दो बच्चों ने परीक्षा पास की। राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित इस परीक्षा में वही छात्र प्रतिभाग कर सकते हैं जो कक्षा आठ में नामांकित हों और जिनके परिवार की वार्षिक आय ढाई लाख रुपये से कम हो। योग्यता परीक्षा को उत्तीर्ण करने वाले छात्र को नौवीं से बारहवीं तक की पढ़ाई के लिए प्रतिमाह एक हजार रुपये छात्रवृत्ति के रूप में मिलते हैं। इस वर्ष जनपद के 161 बच्चे योग्य पाए गए हैं। बच्चों की सफलता पर डाॅ. चंदेश्वर यादव, अखिलेश सिंह, संजय कुमार श्रीवास्तव, आशीष कुमार सिंह, मोहम्मद फय्यूम तथा संदीप कुशवाहा आदि ने बधाई दी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 03, 2025, 22:12 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Siddharthnagar News: भनवापुर के विद्यार्थियों ने फिर पाई सफलता #BhanwapurStudentsAchievedSuccessAgain #SubahSamachar