भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन: कराएगी देश के आठ धार्मिक स्थलों की यात्रा, 5 फरवरी को आगरा कैंट से होगी रवाना,

भारत गौरव ट्रेन यात्रियों को देश के आठ धार्मिक स्थलों विष्णुपद मंदिर (गया), पुरी जगन्नाथ मंदिर, कोणार्क मंदिर (ओडिशा), कोलकाता, गंगासागर, वैद्यनाथ धाम (जसीडीह), काशी विश्वनाथ मंदिर (वाराणसी), राम मंदिर, हनुमानगढ़ी (अयोध्या) की यात्रा कराएगा। 9 रात व 10 दिन के टूर पैकेज पर 5 फरवरी से आगरा कैंट से चलने वाली पर्यटक ट्रेन में यात्री आगरा कैंट, ग्वालियर, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, उरई, कानपुर, लखनऊ, अयोध्या और बनारस से चढ़ सकेंगे। आईआरसीटीसी द्वारा चलाई जा रही भारत गौरव पर्यटक ट्रेन 767 यात्रियों को लेकर रवाना होगी। इसमें एसी-टू में 49 सीटें, एसी थ्री में 70 सीटें एवं स्लीपर में 648 सीटों पर बुकिंग करा सकेंगे। इकोनामी श्रेणी (स्लीपर क्लास) के लिए प्रति यात्री को 19110 रुपये व (5-11वर्ष) के बच्चे को 17950 रुपये देने होंगे। स्टैंडर्ड श्रेणी (3एसी क्लास) के लिए प्रति यात्री को 31720 रुपये व प्रति बच्चे (5-11 वर्ष) का पैकेज का मूल्य 30360 रुपये है। पीआरओ मनोज सिंह ने बताया कि यात्रियों को ईएमआई की सुविधा आईआरसीटीसी पोर्टल पर उपलब्ध सरकारी एवं गैर सरकारी बैंक से उपलब्ध कराई जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 07, 2025, 02:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन: कराएगी देश के आठ धार्मिक स्थलों की यात्रा, 5 फरवरी को आगरा कैंट से होगी रवाना, #CityStates #Jhansi #BharatGauravTouristTrain #ThisTrainWillProvideTravel #ThisTrainWillProvideTravellersWithATour #TouristTrain #SubahSamachar