Bharat Jodo Yatra in Bihar: मंदार में पूजा कर जनसभा करेंगे खड़गे, शाम 4 बजे से 7 किमी यात्रा आज
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा छह दिन बिहार में चलेगी। बिहार में इस यात्रा का नेतृत्व कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे करेंगे। गुरुवार को दोपहर बाद एक बजे बांका जिले के मंदार में लक्ष्मी नारायण मंदिर में पूजा और फिर जनसभा संबोधन के बाद खड़गे शाम चार बजे यात्रा पर निकलेंगे। गुरुवार को 7.3 किलोमीटर की पदयात्रा मंदार से बाराहाट तक चलेगी। खड़गे गुरुवार दोपहर चार्टर्ड प्लेन से पटना एयरपोर्ट पर उतरकर हेलीकॉप्टर के जरिए बांका जिले के मंदार के लिए रवाना हो जाएंगे। वहां कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह, विधायक अजीत शर्मा, प्रदेश प्रवक्ता असीत नाथ तिवारी, कांग्रेस नेता जितेंद्र कुमार सिंह आदि पहुंचकर भीषण ठंड में भीड़ जुटाने के लिए प्रयासरत हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 05, 2023, 12:05 IST
Bharat Jodo Yatra in Bihar: मंदार में पूजा कर जनसभा करेंगे खड़गे, शाम 4 बजे से 7 किमी यात्रा आज #CityStates #Bihar #Banka #BharatJodoYatraInBihar #SubahSamachar