Rahul Gandhi: ठंड लगने के सवाल पर राहुल का जवाब, कहा- ये हिंदुस्तान के किसानों-मजदूरों से क्यों नहीं पूछते?

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा दिल्ली में प्रवेश कर चकी है। इस दौरान उन्होंने लाल किले से कार्यकर्ताओं-लोगों को संबोधित किया। उन्होंने केंद्र सरकार को महंगाई और गरीबी के मुद्दे पर घेरा। इस दौरान उन्होंने दिल्ली की कड़कड़ाती ठंड के बीच टी-शर्ट पहनकर पैदल मार्च करने के सवालों का भी जवाब दिया। उन्होंने कहा कि मीडिया वाले मुझसे पूछ रहे थे कि मुझे ठंड नहीं लगती क्या मेरा कहना है कि ये हिंदुस्तान के किसान से क्यों नहीं पूछते मजदूर से क्यों नहीं पूछते हिंदुस्तान के गरीब बच्चों से क्यों नहीं पूछते फिर ये भी कहते हैं कि देखो ये 2800 किलोमीटर पैदल चल लिया। तो मेरा कहना है कि ये कोई बड़ी बात नहीं है। पूरा हिंदुस्तान चलता है, जिंदगीभर चलता है। किसान-मजदूर चलते हैं। हमने कोई बड़ा काम नहीं किया है। किसान जिंदगी में शायद 10 हजार, 15 हजार, 20 हजार किलोमीटर चल लेता है। #WATCH | In Bharat Jodo Yatra, dogs also came but no one killed them. Cow, buffaloes, pigs, all animals came. This Yatra is like our India, no hatred, no violence: Congress MP Rahul Gandhi in Delhi pic.twitter.com/npVQK6mcU1mdash; ANI (@ANI) December 24, 2022

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 24, 2022, 17:55 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
India news National



Rahul Gandhi: ठंड लगने के सवाल पर राहुल का जवाब, कहा- ये हिंदुस्तान के किसानों-मजदूरों से क्यों नहीं पूछते? #IndiaNews #National #SubahSamachar