Bharat Jodo Yatra: इंदौरा में राहुल गांधी बोले- हिमाचल के लोगों का चरित्र पहाड़ की तरह मजबूत, शांत भी

कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा बुधवार को हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिला के इंदौरा क्षेत्र के मानसर टोल प्लाजा से मलोट गांव तक करीब 24 किलोमीटर का सफर तय करने के बाद शाम को जम्मू-कश्मीर रवाना हुई। मलौट में जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि कन्याकुमारी से हिमाचल पहुंचा हूं। हर प्रदेश की कोई न कोई पहचान होती है। हर राज्य अलग है। राहुल ने कहा, यात्रा के दौरान जब वह कांग्रेस के नेताओं के साथ चाय पी रहे थेतो उनसे पूछा कि हिमाचल पहाड़ों का प्रदेश है लेकिन यहां चलना आसान है।हिमाचल प्रदेश की जनता में शांति है। यहां के ज्यादा बोलते नहीं, लेकिन प्यार से मिलते हैं। यह मुझे सुबह यात्रा के दौरान देखने को मिला। जैसे ये पहाड़ हैं वैसे ही आपका चरित्र है। मजबूत है, लेकिन शांतिभी है। राहुल ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा की जरूरत क्यों पड़ीदेश में हिंसा, नफरत, डर का माहौल है। एक धर्म को दूसरे धर्म, एक जाति को दूसरी जाति, से लड़ाया जा रहा है। जनता के मुद्दे जब भी संसद में उठाते हैं तो बोलने नहीं दिया जाता, माइक बंद कर दिया जाता है। गलत जीएसटी, बेरोजगारी अग्निवीर, किसानों के मुद्दे उठाने की कोशिश की, लेकिन रास्ता नहीं मिला। इसी को देखते हुए फैसला लिया कि अगर इसनफरत के माहौल को मिटाने, बेरोजगारी के खिलाफ और मजदूरों का दर्द समझने के लिए सड़कों पर उतरे।कन्याकुमारी से भारत जोड़ो यात्रा शुरू की। जनसभा के दौरान राहुल ने सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू की जमकर तारीफ की। उन्होंने सीएम को मंच से सुक्खू भाई संबोधित किया। इनमें में कोई अहंकार नहीं,लोगों की बात सुनते हैं, डरते नहीं है लोगों की बात सुनते हुए।नए सीएमजमीन से जुड़े आदमी हैं। हिमाचल की जनता से अच्छा लगाव हैं। मुझे विश्वास है कि सरकार अच्छा काम करेगी। कहा कि यह यात्रा कश्मीर तक जाएगी। कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक करीब 3,800 किलोमीटर की यात्रा है। यात्रा के दौरान कभी भी थकान महसूस नहीं हुई।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 18, 2023, 18:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bharat Jodo Yatra: इंदौरा में राहुल गांधी बोले- हिमाचल के लोगों का चरित्र पहाड़ की तरह मजबूत, शांत भी #CityStates #HimachalPradesh #Kangra #Shimla #BharatJodoYatra #BharatJodoYatraNews #BharatJodoYatraLatestUpdate #RahulGandhiBharatJodoYatra #RahulGandhiStatement #RahulGandhiNewsToday #RahulGandhiInKangra #SubahSamachar