Bharat Jodo Yatra: आज जम्मू कश्मीर में पहुंचेगी राहुल की यात्रा, हाईवे पर रहेगा रूट डायवर्जन
कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा गुरुवार को जम्मू-कश्मीर में प्रवेश करेगी। प्रदेश के प्रवेश द्वार लखनपुर में शाम पौने छह बजे यात्रा का तीन हजार मशाल के साथ भव्य स्वागत किया जाएगा। नेकां के अध्यक्ष डॉ. फारूक अब्दुल्ला, पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती समेत प्रदेश के अन्य दलों के नेता शामिल होंगे। लखनपुर में सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं। पुलिस और सुरक्षाबलों ने इसके लिए तैयारी पूरी कर ली है। प्रदेश में यात्रा के प्रवेश को देखते हुए रूट डायवर्जन भी लागू रहेगा। पठानकोट से जम्मू आने वाले वाहनों को पंजाब के कीड़ियां से ही डायवर्ट कर दिया जाएगा। इस रूट से वाहन होते हुए कठुआ के लौंडी मोड़ पर पठानकोट-जम्मू हाईवे पर निकलेंगे। अगले दिन शुक्रवार को राहुल की यात्रा कठुआ के हटली मोड़ से शुरू होकर चड़वाल तक आएगी। यह यात्रा 12 दिन तक प्रदेश में रहेगी। 30 जनवरी को यात्रा का समापन श्रीनगर में होगा। यहां शेर ए कश्मीर स्टेडियम में रैली प्रस्तावित है, जहां देशभर के विभिन्न पार्टियों के नेता शामिल होंगे। 7 सितंबर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू हुआ यह मार्च राहुल गांधी द्वारा श्रीनगर में राष्ट्रीय ध्वज फ हराने के साथ समाप्त होगा। यात्रा ने अब तक तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब को कवर किया है। क्या है प्रदेश में यात्रा का शेड्यूल भारत जोड़ो यात्रा 19 जनवरी की शाम पंजाब से लखनपुर (जम्मू-कश्मीर) में प्रवेश करेगी। शाम 5.45 बजे से 6.15 बजे के बीच महाराजा गुलाब सिंह की प्रतिमा के पास ध्वजारोहण समारोह होगा। रात में रुकने के बाद राहुल गांधी 20 जनवरी को सुबह सात बजे कठुआ के हटली मोड़ से यात्रा की अगुवाई करेंगे और चढ़वाल में रात को यात्रा रुकेगी। 21 जनवरी को रुकने के बाद 22 जनवरी को हीरानगर से डुग्गर हवेली नानक चक्क (21 किमी.) यात्रा होगी। विजयपुर से सतवारी तक 23 जनवरी को यात्रा पहुंचेगी और रात्रि सिद्दड़ा जम्मू में रुकेगी। जम्मू में सतवारी चौक पर एक रैली की योजना भी है। प्रशासन से अनुमति के लिए आवेदन किया गया है और उम्मीद है कि प्रशासन का पूरा सहयोग मिलेगा। यूटी प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों द्वारा क्लीरेंस मिलने के बाद यात्रा का अगला रूट सार्वजनिक किया जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 19, 2023, 00:54 IST
Bharat Jodo Yatra: आज जम्मू कश्मीर में पहुंचेगी राहुल की यात्रा, हाईवे पर रहेगा रूट डायवर्जन #CityStates #Jammu #Kathua #Rajouri #Udhampur #Poonch #Srinagar #JammuAndKashmir #SubahSamachar