Alwar: 'महाबोधि विहार का प्रबंधन गैर बौद्धों के हाथों में, जिससे पाखंड फैल रहा', PM और CM के नाम सौंपा ज्ञापन
दी बुद्धिस्ट सोसाइटी ऑफइंडिया (भारतीय बौद्ध महासभा)महाबोधि महाविहार मुक्ति आंदोलन के समर्थन में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन अलवर के मिनी सचिवालय के सामने किया गया। साथ हीदेश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नाम अलवर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंप अपनी मांगें रखी गई। इन लोगों की मुख्य मांग यही है कि महाबोधि महाविहार का प्रबंधन बौध धर्म के लोगों को ही दिया जाए। बिहार के बौद्ध गया के महाबोधि मंदिर का विवाद 1949 में बने बीटीएमसी (बिहार टेंपल मैनेजमेंट कमेटी) एक्ट के बाद से ही चला आ रहा है और इसका प्रबंधन गैर बौद्धों केहाथ में है, जिससे वहां पाखंडफैल रहा है। यह भी पढ़ें:टाइगर साइटिंग का हॉटस्पॉट बना सरिस्का, हर दिन बढ़ रही सैलानियों की भीड़, जल्द मिलेंगी नई सुविधाएं जानकारी के अनुसार, बौद्ध भारतीय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष फूल सिंह बौद्ध औरप्रदेश कोषाध्यक्ष ताराचंद बौद्ध ने बताया कि बुधवार कोअलवर में बौद्ध धर्म के अनुयायियों ने महाबोधि मंदिर के प्रबंधन को लेकर मिनी सचिवालय के सामने प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने रैली निकालकर अलवर जिला कलेक्टर को देश के प्रधानमंत्री औरबिहार के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। साथ ही बताया कि बिहार के बौद्ध गया के महाबोधि मंदिर का विवाद 1949 में बने बीटीएमसी (बिहार टेंपल मैनेजमेंट कमेटी) एक्ट को लेकर है। बौद्ध समुदाय मांग कर रहा है कि मंदिर का प्रबंधन पूरी तरह से बौद्ध समाज को सौंपा जाए। उनका कहना है कि गैर-बौद्धों के प्रबंधन में मंदिर से पाखंड और अंधविश्वास फैल रहा है। कहा गया कि जैसे हर धर्म में धार्मिक स्थलों का रखरखाव उस धर्मके लोगों द्वारा किया जाता है। यह भी पढ़ें:साइबर ठगी के मामले में चार आरोपी गिरफ्तार, 20 हजार से अधिक नकद और एक थार वाहन जब्त उदाहरण के तौर पर मंदिर, मस्जिद और गुरुद्वारा सहित सभी धर्ममें धर्म के हिसाब से ही कमान संभाली जाती है। लेकिन बौद्ध धर्म के मंदिरों में गैर बौद्ध बैठा रखाहै, जो बिलकुल गलत है। उनको वहांसे हटाया जाएऔर बौद्ध धर्म के लोगों को उसकी कमान सौंपी जाए। अगर हमारी मांगें नहीं मानी गईतो आगे उग्र आंदोलन किया जाएगा।इसके लिए सरकार जिम्मेदार होगी। क्योंकि लगातार मांग किएजाने के बावजूद वहां की व्यवस्थाओं में बदलाव नहीं किया गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 12, 2025, 19:01 IST
Alwar: 'महाबोधि विहार का प्रबंधन गैर बौद्धों के हाथों में, जिससे पाखंड फैल रहा', PM और CM के नाम सौंपा ज्ञापन #CityStates #Alwar #Rajasthan #AlwarNews #MahabodhiVihar #NonBuddhist #Hypocrisy #SubahSamachar