Rajasthan: शादीशुदा प्रेमिका के गले लगा प्रेमी, फिर फ्लाइंग किस देर अस्पताल की छठी मंजिल से कूदा
राजस्थान के भरतपुर जिले में सुसाइड का एक दर्दनाक मामला सामने आया है। जिले के एक अस्पताल में शादीशुदा महिला से मिलने पहुंचे प्रेमी ने वहां की छठी मंजिल से कूदकर जान दे दी। इससे पहले उसने अपनी प्रेमिका को गले लगाया, उसे फ्लाइंग किस और फिर कूद गया। इस पूरी घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जानकारी के अनुसार घटना बुधवार देर रात जिले के एक अस्पातल की है। इकरन के रहने वाले चंद्रपाल (22) को पड़ोस में रहने वाली विवाहित महिला से प्यार हो गया था। दोनों के बीच लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। हाल ही में बीमारी के कारण महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बुधवार देर रात चंद्रपाल उससे मिलने के लिए अस्पताल पहुंचा। जहां पांचवीं पर उसने अपनी प्रेमिका से मुलाकात की उसे गले लगाया और फिर छठी मंजिल पर चला गया। वहां जाकर वह अपनी प्रेमिका को बुलाता रहा, लेकिन वह नहीं आई। जिसके बाद चंद्रपाल ने उसे फ्लाइंग किस दिया और बिल्डिंग से छलांग लगा दी। नीचे गिरने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद वहां मौजूद अस्पताल के कर्मचारियों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भिजवाया और केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की। शुरुआत में लग रहा था कि युवक की मौत नीचे गिरने से हुई है, लेकिन जब अस्पताल में लगे सीसीटीवी फुटेज देखे गए तब इस पूरे मामले का खुलासा हुआ। पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि चंद्रपाल और उसकी प्रेमिका एक आश्रम में साथ में काम किया करते थे। इस दौरान उनके बीच प्रेम प्रसंग शुरू हो गया था। आश्रम प्रशासन को इसकी जानकारी लगी तो उन्हें काम से निकाल दिया गया, लेकिन दोनों एक दूसरे से मिलते रहे। हालांकि, पुलिस महिला से पूछताछ कर उसकी सुसाइड का कारण जानने का प्रयास कर रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 04, 2023, 19:57 IST
Rajasthan: शादीशुदा प्रेमिका के गले लगा प्रेमी, फिर फ्लाइंग किस देर अस्पताल की छठी मंजिल से कूदा #CityStates #Rajasthan #RajasthanNews #RajasthanLatestNews #RajasthanHindiNews #SubahSamachar