Corruption: विरासत नामांतरण के बदले 5000 की रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार, भरतपुर में ACB ने ट्रैप कर पकड़ा
भरतपुर जिले के बयाना तहसील क्षेत्र में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) करौली इकाई ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पटवार हल्का धाधरैन के पटवारी अखिलेश कुमार मीना को 5000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी पर भूमि के विरासत नामांतरण के बदले रिश्वत मांगने का आरोप है। परिवादी की शिकायत से खुला मामला एसीबी करौली चौकी को दी गई शिकायत में परिवादी ने बताया कि उसके पिता लखन सिंह की मृत्यु के बाद ग्राम पीलूपुरा स्थित खसरा नंबर 146, 147, 35, 195 और 24 की भूमि का नामांतरण उसके तथा परिजनों के नाम खोले जाने के लिए पटवारी लगातार 5000 रुपये की मांग कर रहा था और इसी कारण उसे परेशान किया जा रहा था। सत्यापन के बाद बिछाया गया ट्रैप शिकायत की पुष्टि के बाद एसीबी ने जाल बिछाने का निर्णय लिया। पुलिस निरीक्षक जगदीश भारद्वाज के नेतृत्व में गठित टीम ने पूरे मामले पर निगरानी रखते हुए योजनाबद्ध तरीके से ट्रैप कार्रवाई को अंजाम दिया। यह भी पढ़ें-Sikar News:नौकरी देने के नाम पर युवती से दरिंदगी, आरोपी ने अश्लील वीडियो वायरल करने की दी धमकी रंगे हाथों दबोचा गया आरोपी पटवारी कार्रवाई के दौरान एसीबी टीम ने पंचायत समिति बयाना चौराहा के पास स्थित दयाराम गुर्जर निवासी दमदमा के मकान–दुकान की प्रथम मंजिल पर बने किराये के कमरे में आरोपी पटवारी को रिश्वत लेते पकड़ लिया। 5000 रुपये की रिश्वत राशि आरोपी की टेबल की दराज से बरामद की गई, जिसके बाद उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। एसीबी अधिकारियों के अनुसार आरोपी से पूछताछ जारी है। उसके विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। एसीबी फाउंडेशन कैंप से शुरू हुई कार्रवाई पीड़ित व्यक्ति ने भरतपुर में एसीबी फाउंडेशन द्वारा लगाए गए भ्रष्टाचार विरोधी कैंप में पहुंचकर पटवारी द्वारा रिश्वत मांगे जाने की लिखित शिकायत दी थी। इसके बाद फाउंडेशन ने उसे करौली एसीबी कार्यालय भेजा, जहां सत्यापन के उपरांत एसीबी टीम ने बयाना में यह कार्रवाई की।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 08, 2025, 20:28 IST
Corruption: विरासत नामांतरण के बदले 5000 की रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार, भरतपुर में ACB ने ट्रैप कर पकड़ा #CityStates #Crime #Bharatpur #Rajasthan #SubahSamachar
