Bharatpur News: कॉलोनी में नौ लोगों ने युवक पर की गोलीबारी, फैली सनसनी; पुलिस ने मुकदमा दर्ज कराने को कहा
भरतपुर के थाना मथुरा गेट क्षेत्र की ब्रजनगर कॉलोनी में शनिवार दोपहर अचानक फायरिंग की घटना से हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी देरावर भाटी और सीओ सिटी पंकज यादव मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। प्रदीप नामक युवक पर चली गोलियां, किसी को चोट नहीं प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, लगभग नौ लोग अजय सिंह के पुत्र प्रदीप पर फायरिंग करते देखे गए। गनीमत रही कि इस वारदात में किसी को भी गोली नहीं लगी। पड़ोसी महेंद्र सिंह ने बताया कि हमलावर पीछे से प्रदीप को घेरकर उस पर फायरिंग करते हुए मौके से भाग निकले। फायरिंग का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं है और पुलिस इस पहलू की भी जांच कर रही है। यह भी पढ़ें-Rajasthan Crime:मामूली कहासुनी के बाद चचेरे भाई ने काट दी गर्दन, युवक की मौके पर मौत; तनाव के बीच पुलिस तैनात पुलिस ने कहा- पहले दर्ज कराएं मुकदमा पुलिस अधिकारियों ने पीड़ित पक्ष को औपचारिक रूप से मुकदमा दर्ज कराने के लिए कहा है, लेकिन शनिवार शाम तक थाना मथुरा गेट में रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई। अधिकारियों का कहना है कि एफआईआर दर्ज होने के बाद ही पूरे मामले की वास्तविक वजह सामने आएगी। थाना प्रभारी देरावर भाटी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 16, 2025, 18:12 IST
Bharatpur News: कॉलोनी में नौ लोगों ने युवक पर की गोलीबारी, फैली सनसनी; पुलिस ने मुकदमा दर्ज कराने को कहा #CityStates #Crime #Bharatpur #Rajasthan #SubahSamachar
