Bharatpur News : डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा को नुकसान पहुंचाने से लोगों में आक्रोश, सीसीटीवी में कैद हुई घटना
भरतपुर रेंज के डीग जिले के कामां इलाके में एक बार फिर से बाबा साहब भीम अंबेडकर की मूर्ति को खंडित किए जाने की घटना हुई है। सीसीटीवी में कैद यह पूरी घटना देर रात 2.26 बजे की है, जिसमें एक व्यक्ति अंबेडकर पार्क में आया और पत्थर से प्रतिमा की उंगली तोड़कर फरार हो गया। मूर्ति के खंडित होने की सूचना पर काफी संख्या में लोग घटनास्थल पर पहुंचे और टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। गौरतलब है कि 22 अगस्त को भी एक युवक ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को खंडित कर दिया था। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाल कर आरोपी को दूसरे दिन गिरफ्तार कर लिया था, जिसके बाद प्रशासन ने पार्क में नई प्रतिमा लगवाई थी। 23 अगस्त को पूर्व कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश थे कि अंबेडकर पार्क में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं साथ ही प्रतिमा के चारों तरफ जाल लगाया जाए। प्रशासन की तरफ से पार्क में सीसीटीवी कैमरे तो लगवा दिए गए लेकिन प्रतिमा के चारों तरफ जाल नहीं लगाया गया। सीसीटीवी में कैद फुटेज के अनुसार कामां थाना इलाके में जुरहरा रोड स्थित अंबेडकर पार्क में रात 2 बजकर 26 मिनट पर दो व्यक्ति पार्क में आए। उनमें से एक व्यक्ति पार्क के बाहर खड़ा रहा और दूसरा व्यक्ति पार्क की दीवार फांदकर अंदर कूदा और अंबेडकर की प्रतिमा की उंगली तोड़कर फरार हो गया। सवेरे घटना की जानकारी मिलने पर लोग इकट्ठे होकर थाने पहुंचे और उसके बाद घटनास्थल पर पहुंचकर रोड पर जाम लगा दिया और टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। अंबेडकर की मूर्ति को खंडित करने की सूचना मिलने पर पुलिस के तमाम प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं अभी फिलहाल अंबेडकर की मूर्ति को खंडित करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर कोसी चौराहे पर लोग प्रदर्शन कर रहे हैं। घटना को लेकर कामां कस्बे के लोगों में काफी रोष है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 09, 2024, 11:54 IST
Bharatpur News : डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा को नुकसान पहुंचाने से लोगों में आक्रोश, सीसीटीवी में कैद हुई घटना #CityStates #Bharatpur #Rajasthan #BhimraoAmbedkar #DamageToTheStatue #CctvCameras #Demonstration #DeegDistrict #Kaman #AbscondingAfterBreakingHisFinger #FormerCabinetMinisterVishvendraSingh #SubahSamachar