Kangra News: भरमाड़ पटवार घर का भवन जर्जर, रिकॉर्ड सुरक्षित रखना मुश्किल
रैहन (कांगड़ा)। जवाली उपमंडल के तहत भरमाड़ पंचायत में स्थित पटवार घर भवन जर्जर हालत में पहुंच चुका है। प्रशासन और संबंधित विभाग ने आज तक इस भवन की सुध नहीं ली है। इस भवन का निर्माण करीब तीन दशक पूर्व हुआ था। वर्षों से मरम्मत न होने के कारण इसकी दीवारों में दरारें आ गई हैं जबकि छत से प्लास्टर गिरना आम बात हो गई है। भवन की खिड़कियां दरवाजे भी दयनीय हालत में हैं। इस हालत में यहां रखा जरूरी रिकॉर्ड भी सुरक्षित नहीं है जिससे दस्तावेजों के खराब होने का खतरा बढ़ गया है।स्थानीय लोगों और विभागीय कर्मचारियों के अनुसार भवन की दुर्दशा को लेकर कई बार उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया है लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। बारिश के मौसम में हालात और भी खराब हो जाते हैं, जब सीलन के कारण दस्तावेजों के नष्ट होने का खतरा रहता है। पटवार खाना में पर्याप्त फर्नीचर का भी अभाव है। वहीं शौचालय की कोई व्यवस्था नहीं है। भरमाड़ पटवार भवन की हालत संतोषजनक नहीं है। इस भवन को गिरा कर नया भवन बनाया जाएगा। इसके लिए जॉइंट निरीक्षण के लिए प्रपोजल एसडीएम जवाली को भेजी गई है मौसम साफ होते ही जॉइंट निरीक्षण के बाद नए भवन के बजट के लिए जिलाधीश कांगड़ा को अवगत करवाया जाएगा। -राजीव टंडन, तहसीलदार जवालीभरमाड़ के खस्ताहालत पटवार खाना भवन की जल्द से जल्द मरम्मत होनी चाहिए ताकि आवश्यक दस्तावेज सुरक्षित रह सकें और कर्मचारियों को भी काम करने में दिक्कत न हो।-सुशील कुमार, प्रधान भरमाड़ जर्जर भवन में रिकॉर्ड रखना जोखिम भरा है, बारिश के दिनों में भवन की छत टपकने लगती है, जिससे नमी के कारण दस्तावेज खराब होने का खतरा बढ़ जाता है।-नरेश कुमार, ग्रामीण भरमाड़ भवन में शौचालय और बैठने की सुविधा तक नहीं है, जिससे बाहर से राजस्व कार्य करवाने आने वाले लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ती है। बैठने के लिए पर्याप्त बेंच भी नहीं है। जर्जर पटवार खाना भवन की जगह नया भवन बनाया जाए। -विद्या सागर, निवासी भरमाड़------
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 05, 2025, 17:23 IST
Kangra News: भरमाड़ पटवार घर का भवन जर्जर, रिकॉर्ड सुरक्षित रखना मुश्किल #KangraNews #KangraTodayNews #KangraUpdate #News #Breaking #SubahSamachar