Hamirpur (Himachal) News: भरोबड़-बंगाणा संपर्क सड़क क्षतिग्रस्त
सड़क पर वाहनों की आवाजाही बंद, कई गांवों का संपर्क कटासंवाद न्यूज एजेंसीधनेटा (हमीरपुर)। नादौन उपमंडल की भरोबड़- बंगाणा संपर्क सड़क जगह-जगह से क्षतिग्रस्त हो गई है। सड़क के टूटने से जलाकड़, बाग, ब्यांभी, जोल, शुक्रडयाल, अलसाहन, चुकानी, गलूं गांवों का अन्य हिस्सों से संपर्क बिल्कुल टूट चुका है। सड़क के टूटने से जहां सैकड़ों बच्चे स्कूल पहुंचने में असमर्थ हैं वहीं लोगों का रोजमर्रा के कामों पर निकलना भी मुश्किल हो गया है। स्थानीय लोगों सचिन, रमेश, शिव कुमार, सतीश, रंजीत ने कहा कि सड़क से हिमाचल पथ परिवहन की सुजानपुर से चंडीगढ़ नादौन से बांगणा, नादौन से नंगल, तुतडू़ से वाया प्याभी बंगाणा बसें आती थीं लेकिन अब सड़क के टूटने से वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद हो गई है। इस कारण ग्रामीणों को आवाजाही में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने प्रदेश सरकार और विभाग से इस सड़क को जल्द से जल्द ठीक करने की अपील की है। कोट सड़क के क्षतिग्रस्त होने पर इसे अस्थायी तौर पर बंद कर दिया गया है ताकि किसी बड़ी घटना को रोका जा सके। बरसात रुकते ही इस सड़क को खोलने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।-अमन कुमार, सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग बड़सर क्षतिग्रस्त भरोबड़ बंगाणा संपर्क सड़क। स्रोत: जागरूक पाठक
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 01, 2025, 17:12 IST
Hamirpur (Himachal) News: भरोबड़-बंगाणा संपर्क सड़क क्षतिग्रस्त #Bharobad-BanganaConnectingRoadDamaged #SubahSamachar