भरथापुर नाव हादसा : रेस्क्यू टीम को सातवें दिन मिली एक और सफलता, लापता हुए 11 साल के बच्चे का शव बरामद

बहराइच के बिछिया थाना सुजौली क्षेत्र अंतर्गत कतर्नियाघाट के घने जंगलों के बीच बसे भरथापुर गांव में छह दिन पूर्व हुए नाव हादसे में आठ लोग लापता थे। लगातार रेस्क्यू के बाद रविवार को दो शव घाघरा नदी के डाउन स्टीम में बरामद हुए थे। इसके बाद सोमवार को कोई सफलता हाथ नही लगी। वहीं, मंगलवार दोपहर को एनडीआरएफ की रेस्क्यू टीम को एक और सफलता हाथ लग गई है। लापता 6 लोगों में से एक का और शव बरामद हुआ है। थानाध्यक्ष सुजौली प्रकाश चंद्र शर्मा ने बताया है कि शव की पहचान परिजनों से कराने पर शव लापता गांव निवासी शिवम (11) पुत्र राम नरेश का बताया जा रहा है। एनडीआरएफ के टीम कमांडर धीरेंद्र सिंह ने बताया कि शव घाघरा बैराज से डाउन स्टीम की ओर 5 किलोमीटर दूर नदी में बरामद हुआ है। जहां शव मिला है वहां से घटनास्थल की दूरी 10 किलोमीटर है। शव को पुलिस टीम ने कब्जे में ले लिया है जिसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा रहा है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 04, 2025, 13:30 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




भरथापुर नाव हादसा : रेस्क्यू टीम को सातवें दिन मिली एक और सफलता, लापता हुए 11 साल के बच्चे का शव बरामद #CityStates #Lucknow #Bahraich #BahraichNews #UpNews #BharthapurBoatAccident #SubahSamachar