Hair Fall Control Remedy: भारती सिंह ने घर पर ही तैयार किया ऐसा तेल, जिसके इस्तेमाल से थम जाएगा बालों का झड़ना
Bharti Singh Special Hair Oil For Hair Fall Control: अगर आप भी बाल झड़ने की समस्या से परेशान हैं और हर प्रोडक्ट आजमा कर थक चुके हैं, तो अब वक्त है एक घरेलू और भरोसेमंद नुस्खा अपनाने का। इसके लिए मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह ने एक ऐसा देसी नुस्खा बताया है जिसे उन्होंने खुद घर पर तैयार किया और जिसके इस्तेमाल से उनके झड़ते बालों की समस्या काफी हद तक कम हो गई। खास बात ये है कि इस नुस्खे में किसी भी महंगे प्रोडक्ट या केमिकल का इस्तेमाल नहीं किया गया है। पूरी तरह प्राकृतिक और घरेलू सामग्री से बना ये तेल न सिर्फ बालों की जड़ों को मजबूत करता है बल्कि नए बालों की ग्रोथ में भी मदद करता है। इस लेख में हम आपको बताएंगे भारती सिंह का वो खास हेयर ऑयल कैसे बनाएं, कैसे लगाएं और किन बातों का ध्यान रखें।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 01, 2025, 15:26 IST
Hair Fall Control Remedy: भारती सिंह ने घर पर ही तैयार किया ऐसा तेल, जिसके इस्तेमाल से थम जाएगा बालों का झड़ना #BeautyTips #National #BhartiSingh #HairCare #SubahSamachar