भारतीय जैन मिलन राष्ट्रीय अधिवेशन: जैन समाज का शंखनाद... न बैठेंगे, न बैठने देंगे, एक रहेंगे, मजबूत बनेंगे
मंगलायतन तीर्थधाम के सभागार में भारतीय जैन मिलन के पदाधिकारियों ने जब “न बैठेंगे, न बैठने देंगे, एक रहेंगे, मजबूत बनेंगे” का शंखनाद किया तो पूरा सभागार तालियों से गूंज उठा। हर कोई अपनी जगह से खड़ा हो गया। भारतीय जैन मिलन के दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन का 23 मार्चको समापन हो गया। इसमें तीर्थ स्थानों की सुरक्षा और सामाजिक कुरीतियों पर चिंता जताई गई। अधिवेशन में राष्ट्रीय कार्यकारिणी के पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई। भारतीय जैन मिलन के 59वें केंद्रीय परिषद के राष्ट्रीय अधिवेशन में राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश जैन ने कहा कि जैन समाज अपने तीर्थ स्थानों को लेकर सजग है। राजनीति में समाज के लोगों की गिरती संख्या को लेकर जैन समाज चिंतित है। विभिन्न राजनीति दलों से आग्रह करेंगे कि जैन समाज के साथ अन्याय न करें, उन्हें राजनीति में भागीदारी दें। पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय जैन ने कहा कि अपनी परंपरा को कायम रखना है। जैन समाज का एक ही संगठन है। यही ताकत और विश्वास बना रहना चाहिए। इस दौरान वर्ष भर कार्य करने वाले को सम्मानित किया गया। संचालन डॉ. पीके जैन ने किया। इस दौरानक्षेत्रीय मंत्री सुशील कुमार, राजेंद्र जैन, कमल जैन, शरद जैन, मोहित जैन, मयंक जैन, नितिन जैन, प्रशांत जैन, राजीव जैन, नृपेंद्र कुमार, संतोष जैन, राजा जैन, अरुण जैन आदि मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 24, 2025, 21:16 IST
भारतीय जैन मिलन राष्ट्रीय अधिवेशन: जैन समाज का शंखनाद... न बैठेंगे, न बैठने देंगे, एक रहेंगे, मजबूत बनेंगे #CityStates #Aligarh #BhartiyaJainMilan #NationalConvention #TeerthdhamChidayatan #AligarhNews #SubahSamachar