Bhaum Pradosh Vrat 2025: आज भौम प्रदोष व्रत के दिन गलती से भी न करें ये काम, जीवन में आ सकती है परेशानी
Bhaum Pradosh Vrat 2025: प्रदोष व्रत की महिमा का उल्लेख शिवपुराण में मिलता है। यह व्रत भगवान शिव और माता पार्वती का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए किया जाता है। कहा जाता है कि यदि किसी की कोई इच्छा पूरी नहीं हो रही है, तो उन्हें इस व्रत का पालन अवश्य करना चाहिए। इस व्रत के माध्यम से सभी की मनोकामनाएं पूरी होती हैं और जीवन की समस्याओं से भी मुक्ति मिलती है। जब प्रदोष व्रत मंगलवार को आता है, तो इसे भौम प्रदोष व्रत कहा जाता है। भौम प्रदोष व्रत के दिन कुछ कार्यों को करने से मना किया गया है। आइए जानते हैं कि इस दिन किन कार्यों से बचना चाहिए। Mahashivratri 2025:महाशिवरात्रि पर इन राशियों पर बरसेगी भोलेनाथ की कृपा, मिल सकता है आर्थिक लाभ MahaShivratri 2025:भगवान भोलेनाथ से सीखें जीवन की ये 4 महत्वपूर्ण बातें Maha Shivratri 2025:महाशिवरात्रि पर भद्रा का साया, जानें किस समय करें भगवान भोलेनाथ की पूजा
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 21, 2025, 11:37 IST
Bhaum Pradosh Vrat 2025: आज भौम प्रदोष व्रत के दिन गलती से भी न करें ये काम, जीवन में आ सकती है परेशानी #Festivals #National #BhaumPradoshVrat2025 #BhaumPradoshVrat2025Date #BhaumPradoshVrat2025February #BhaumPradoshVratFeb2025 #BhaumaPradoshVrat #PradoshVratSignificance #SubahSamachar