Hindi Kavita: भवानी प्रसाद मिश्र की कविता- लँगड़े को पाँव और लूले को हाथ दे

तापित को स्निग्ध करे, प्यासे को चैन दे; सूखे हुए अधरों को फिर से जो बैन दे ऐसा सभी पानी है। लहरों के आने पर, काई-सा फटे नहीं; रोटी के लालच मे तोते-सा रटे नहीं प्राणी वही प्राणी है। लँगड़े को पाँव और लूले को हाथ दे, सत की संभार में मरने तक साथ दे, बोले तो हमेशा सच, सच से हटे नहीं; झूट के डराए से हरगिज डरे नहीं सचमुच वही सच्चा है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 26, 2023, 15:01 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hindi Kavita: भवानी प्रसाद मिश्र की कविता- लँगड़े को पाँव और लूले को हाथ दे #Kavya #Kavita #BhawaniPrasadMishra #HindiPoems #SubahSamachar