Nainital News: पहाड़ी दरकने से तीन घंटे बंद रहा भीमताल-हल्द्वानी मार्ग, यात्री और सैलानी रहे परेशान
भीमताल-रानीबाग मोटर मार्ग में सलड़ी के पास रविवार की दोपहर बाद 3.30 बजे पहाड़ी के दरकने से मलबे के भारी मात्रा में सड़क पर गिरने से तीन घंटे यातायात बंद रहा। सड़क पर यातायात बंद होने के चलते वाहन चालकों, यात्रियों और सैलानियों को जाम का सामना करना पड़ा। जाम में एक एबुलेंस भी फंसी रही। भीमताल थानाध्यक्ष विमल मिश्रा ने सड़क पर भारी मलबा आने के चलते अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, बागेश्वर, भीमताल, चंपावत, धानाचूली, धारी, पहाड़पानी से आने वाले वाहनों को भवाली-ज्योलीकोट मोटर मार्ग होते हुए हल्द्वानी की तरफ भेजा। सड़क पर मलबा आने पर लोक निर्माण विभाग ने जेसीबी से मलबा हटाया। मलबा अधिक होने से भीमताल चेयरमैन सीमा टम्टा ने भी पालिका की एक जेसीबी मलबा हटाने के लिए भेजी। सड़क पर जाम के चलते सैलानियों को काठगोदाम से ट्रेनों के छूटने का भी भय बना रहा। लोक निर्माण विभाग के जेई केके पाठक ने बताया कि सड़क पर मलबा भारी मात्रा में आया था। उन्होंने कहा कि तीन जेसीबी की मदद से मलबा हटाया गया। उन्होंने कहा ने विभाग की जेसीबी मौके पर रखी गई है। मलबा आने की दशा में जेसीबी से मलबा हटाया जाएगा। उन्होंने वाहन चालकों से आवाजाही करते समय पहाड़ी से गिरते मलबे और पत्थरों का ध्यान रखने की अपील की है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 25, 2025, 10:44 IST
Nainital News: पहाड़ी दरकने से तीन घंटे बंद रहा भीमताल-हल्द्वानी मार्ग, यात्री और सैलानी रहे परेशान #CityStates #Nainital #NainitalNews #UttarakhandNews #SubahSamachar