Pawan Singh Wife: 'मुझे आत्मदाह के सिवा कुछ नही सूझ रहा', पवन सिंह की पत्नी ज्योति ने एक्टर पर लगाए गंभीर आरोप
भोजपुरी इंडस्ट्री के पावर स्टार कहे जाने वाले अभिनेता पवन सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे एक्ट्रेस अंजलि राघव के साथ एक कार्यक्रम में नजर आ रहे हैं और वे लगातार अंजलि की कमर पर छू रहे हैं, जिससे एक्ट्रेस असहज महसूस कर रही हैं। इसे लेकर एक्टर की खूब आलोचना हो रही है। इसी बीच आज शुक्रवार को पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें पवन सिंह पर गंभीर आरोप लगाए हैं। ज्योति सिंह का छलका दर्द, सोशल मीडिया पर किया साझा ज्योति सिंह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट शेयर किया है। इसमें उन्होंने दावा किया है कि पवन सिंह काफी वक्त से उनसे संपर्क में नहीं है। अभिनेता न तो पत्नी ज्योति का फोन उठाते हैं और न ही मैसेज का जवाब देते हैं। वे कई बार मिलने की कोशिश कर चुकी हैं। ज्योति के माता-पिता भी पवन सिंह से मिलने गए, लेकिन कोई सकारात्मक जवाब नहीं मिला। ज्योति सिंह का कहना है कि वे इतनी परेशान हो चुकी हैं कि उनके मन में आत्मदाह करने का ख्याल आता है। View this post on Instagram A post shared by Jyoti P Singh (@jyotipsingh999)
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 29, 2025, 20:28 IST
Pawan Singh Wife: 'मुझे आत्मदाह के सिवा कुछ नही सूझ रहा', पवन सिंह की पत्नी ज्योति ने एक्टर पर लगाए गंभीर आरोप #Bhojpuri #National #PawanSinghWife #BhojpuriActorPawanSingh #PawanSingh #JyotiSingh #SubahSamachar