'यूपी वाली बिहार वाली' फिल्म के सेट पर रानी चटर्जी के साथ हुआ प्रैंक, अचानक चीख उठीं भोजपुरी एक्ट्रेस
भोजपुरी अदाकारा रानी चटर्जी का पर्दे पर रौबदार अंदाज नजर आता है। वे पुलिस वाले की भूमिका अदा करें या बहू के रोल में नजर आएं, दमदार आवाज से दिल जीत लेती हैं। मगर, असल जिंदगी में वे ऐसी हैं कि एक खरगोश देखकर भी डर से चीख उठीं। उनका एक वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल है। खरगोश देखकर डर गईं रानी चर्चित भोजपुरी अभिनेत्री संजना पांडे ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। दोनों एक्ट्रेस फिल्म के सेट पर हैं। संजना अपनी साड़ी के पल्लू में एक खरगोश के बच्चे को छिपाकर रानी के पास जाती हैं। रानी के सामने अचानक खरगोश के बच्चे को दिखाते हैं। देखकर रानी अचानक चिल्लाने लगती हैं और छिपने की कोशिश करती हैं। View this post on Instagram A post shared by Sanjana Pandey (@sanjanapandey00)
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 18, 2025, 09:27 IST
'यूपी वाली बिहार वाली' फिल्म के सेट पर रानी चटर्जी के साथ हुआ प्रैंक, अचानक चीख उठीं भोजपुरी एक्ट्रेस #Bhojpuri #National #RaniChatterjee #BhojpuriActress #रानीचटर्जी #भोजपुरीएक्ट्रेस #SubahSamachar
