Dinesh Lal Yadav Film: सामने आया निरहुआ की फिल्म 'चार फेरे सात वचन' का फर्स्ट लुक, आम्रपाली के साथ जमेगी जोड़ी
भोजपुरी सुपरस्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ के फैंस को होली से पहले तोहफा मिला है। अभिनेता की आगामी फिल्म का फर्स्ट लुक शेयर किया गया है। निरहुआ की अगली फिल्म है 'चार फेरे सात वचन'। आज बुधवार को फिल्म की पहली झलक सोशल मीडिया पर शेयर की गई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 12, 2025, 19:25 IST
Dinesh Lal Yadav Film: सामने आया निरहुआ की फिल्म 'चार फेरे सात वचन' का फर्स्ट लुक, आम्रपाली के साथ जमेगी जोड़ी #Bhojpuri #National #DineshLalYadavMovie #SubahSamachar