Khandwa: खंडवा-खरगोन में निकली भोले की बारात, सांसद पाटिल संग नजर आए पालीवाल, डीजे पर जमकर झूमे शिव भक्त

महाशिवरात्रि पर निमाड़ अंचल के खंडवा, खरगोन, बड़वानी और बुरहानपुर में शिवभक्तों में अद्वितीय उत्साह देखा गया। शहरों और ग्रामीण क्षेत्रों में हर कोई शिवभक्ति में लीन नजर आया। जगह-जगह भोले की भव्य बारातें निकाली गईं, जिनमें बच्चे, युवा, महिलाएं और बुजुर्ग डीजे की धुनों पर झूमते दिखे। साथ ही, कलाकारों ने भी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। खरगोन में शिवबारात की धूम खरगोन में श्री नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर से भव्य शिवबारात निकली, जिसमें अघोरी और आदिवासी लोकनृत्य दल आकर्षण का केंद्र रहे। ढोल-ताशों, डीजे और झांकियों से सजी बारात का पूरे शहर में पुष्पवर्षा और जलपान से स्वागत हुआ। बारात में भूत-प्रेत की झांकियां, शिव-पार्वती की सुंदर प्रतिमाएं और विशाल शिवलिंग शामिल थे। लगभग 6 घंटे तक नगर भ्रमण के बाद बारात मंदिर परिसर लौटी, जहां रात्रि में भजन संध्या का आयोजन हुआ। खंडवा में भी निकली भोले की बारात खंडवा में दादाजी मंदिर से शिवबारात निकाली गई। आयोजन को लेकर पहले संशय था, लेकिन बाद में इसे धूमधाम से निकाला गया। बारात में 8 डीजे वाहनों पर भक्ति गीत गूंज रहे थे और भक्त झूमते-गाते नजर आए। सांसद पाटिल और अशोक पालीवाल के बीच सौहार्द बारात के दौरान खंडवा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल और अशोक पालीवाल के बीच गले मिलकर पुराने मनमुटाव को समाप्त किया गया। पाटिल ने स्पष्ट किया कि उनके बीच कोई दूरियां नहीं थीं और यह सिर्फ अफवाहें थीं। महाशिवरात्रि पर पूरे निमाड़ अंचल में शिवभक्ति का यह अद्भुत नजारा देखने को मिला, जिसमें श्रद्धालुओं ने भक्ति, उत्साह और प्रेम के साथ पर्व का आनंद लिया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 26, 2025, 22:32 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Khandwa: खंडवा-खरगोन में निकली भोले की बारात, सांसद पाटिल संग नजर आए पालीवाल, डीजे पर जमकर झूमे शिव भक्त #CityStates #Khandwa #MadhyaPradesh #KhandwaNews #KhargoneNews #SubahSamachar