VIDEO: यूपी के मंत्री स्वतंत्र देव ने की रस्साकशी तो मंत्री दानिश ने लड़ाया पंजा, देखें आयोजन की खास तस्वीरें

अमर उजाला की ओर से लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में आयोजित गर्ल्स स्पाेर्ट्स और भूले बिसरे खेल में बच्चों के साथ हर उम्र के लोगों ने भाग लिया। आयोजन में यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी और विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना भी पहुंचे। आयोजन में बड़ी संख्या में स्कूल के बच्चों ने भाग लिया और खेलों में अपने जौहर दिखाए। इस मौके पर प्रदेश सरकार के मंत्रियों ने कहा कि यह अमर उजाला का एक खास तरह का आयोजन है, जिसमें उन खेलों को शामिल किया गया है जो कि समय के साथ भुला दिए गए हैं। आयोजन में रस्साकशी, गुट्टक, सिकड़ी, कराटे, जूडो, तीन टांग की दौड़, रस्सीकूद, लट्टू, सिकड़ी, कैरम, स्लो सर्किल, शतरंज और पंजाकुश्ती जैसे कई खेल शामिल किए गए। कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने रस्साकसी में भाग लेकर जोर आजमाइश भी की। वहीं, मंत्री दानिश आजाद ने पंजाकुश्ती की। विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कहा कि इस तरह के आयोजन होते रहने चाहिए, जिससे कि बच्चे उन खेलों के बारे में भी जाने।उन्होंने कहा कि आज की यह जरूरत है कि हम तकनीक के साथ समन्वय बनाते हुए हम उन खेलों से भी जुड़ें जो कि हमारे बच्चों के स्वस्थ औरस्वावलंबी जीवन का आधार बन सकें।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 26, 2024, 15:21 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




VIDEO: यूपी के मंत्री स्वतंत्र देव ने की रस्साकशी तो मंत्री दानिश ने लड़ाया पंजा, देखें आयोजन की खास तस्वीरें #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #LucknowNews #UpNews #BhooleBisreKhel #SwatantraDevSingh #DanishAzadAnsari #SatishMahana #SubahSamachar