Bhopal: आरजीपीवी में ABVP का प्रदर्शन, झाबुआ इंजीनियरिंग कॉलेज को मेडिकल कॉलेज में बदलने के प्रस्ताव का विरोध

झाबुआ के एपीजे अब्दुल कलाम इंजीनियरिंग कॉलेज को मेडिकल कॉलेज में बदलने के प्रस्ताव को लेकर सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने भोपाल स्थित राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (आरजीपीवी) परिसर में विरोध प्रदर्शन किया। दरअसलRGPV के कुलपति ने कॉलेज को 60 करोड़ रुपये में मेडिकल कॉलेज के लिए देने का प्रस्ताव रखा है।एबीवीपी ने विश्वविद्यालय प्रशासन और शासन को चेतावनी दी कि जनजातीय छात्रों के हितों के साथ किसी भी प्रकार का खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कार्यकर्ताओं ने कुलपति का पुतला किया दहन विश्वविद्यालय परिसर में एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने कुलपति का पुतला दहन कर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। आंदोलन के दौरान कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए कहा कि यह संघर्ष केवल एक कॉलेज का नहीं, बल्कि आदिवासी समाज के शैक्षिक अधिकारों और आत्मसम्मान का आंदोलन है।झाबुआ इंजीनियरिंग कॉलेज, जिसे आदिवासी अंचल के छात्रों को इंजीनियरिंग की उच्च शिक्षा उपलब्ध कराने के विशेष उद्देश्य से स्थापित किया गया था, उसी उद्देश्य के साथ सुरक्षित रखा जाए। यह भी पढ़ें-भोपाल में PWD चीफ इंजीनियर के घर सत्यनारायण कथा का अनोखा आमंत्रण, सरकारी नोटशीट जारी कर बुलाया जनजातीय छात्रों के लिए शिक्षा का प्रकाशस्तंभ एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने कहा क झाबुआ इंजीनियरिंग कॉलेज जनजातीय छात्रों के लिए शिक्षा का प्रकाशस्तंभ है। इसे किसी भी कीमत पर कमजोर या परिवर्तित करने का प्रयास नहीं होने दिया जाएगा। परिषद हर स्तर पर संघर्ष करेगी और यह आंदोलन तब तक जारी रहेगा, जब तक सरकार और विश्वविद्यालय प्रशासन ठोस कदम नहीं उठाते।” यह भी पढ़ें-एमपी में फिजियोथैरेपी का उपयोग बढ़ा, साधन नहीं,ढाई साल बाद भी नहीं शुरू हो पाया कोर्स उग्र आंदोलन की चेतावनी प्रांत सहमंत्री, अभाविपहिमांशु शर्मा ने कहा किझाबुआ इंजीनियरिंग कॉलेज ,जनजातीय छात्र जो इंजीनियरिंग की पढ़ाई करना चाहते थे उनकी सुविधा के लिए बनाया गया था और उसके मूल उद्देश्य को सुरक्षित रखा जाए अन्यथा छात्र हित वह राष्ट्रहित में विद्यार्थी परिषद उग्र आंदोलन को बाध्य होगी

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 08, 2025, 20:02 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bhopal: आरजीपीवी में ABVP का प्रदर्शन, झाबुआ इंजीनियरिंग कॉलेज को मेडिकल कॉलेज में बदलने के प्रस्ताव का विरोध #CityStates #Bhopal #Jhabua #MadhyaPradesh #AbvpProtestInRgpv #ProposalToConvertEngineeringCollegeIntoAMed #OppositionToTheProposal #SubahSamachar