Bhopal: अज्ञात वाहन की टक्कर से पेड़ में जा घुसी थी एक्टिवा, एक की मौत, 14 वर्षीय बालक ने अब खोला राज
राजधानी भोपाल में 16 जनवरी को हुए सड़क हादसे की असल वजह अब सामने आई है। हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए नाबालिग अब होश में आया है और उसने घटना पर से पर्दा हटाया है। उसने बताया कि उनकी एक्टिवा को किसी गाड़ी ने पीछे जोरदार टक्कर मारी थी, जिसके बाद वे पेड़ से टकरा गए थे। गाड़ी चला रहे व्यक्ति की मौत हो गई थी, और 14 साल का बालक गंभीर घायल था। बता दें कि भोपाल के हबीबगंज थाना क्षेत्र में एकांत पार्क के सामने 16 जनवरी की सुबह हादसा हुआ था। अब तक माना जा रहा था कि फिसलने से गाड़ी पेड़ से टकराई है। एक्टिवा पर चाचा-भतीजा सवार थे। हादसे में चाचा ईश्वर शाह (51) निवासी पंपापुर कमला नगर की मौत हो गई थी, जबकि पीछे बैठा भतीजा रोहित गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसे अब होश आया है और उसने पुलिस को हादसे की वजह बताई है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि ईश्वर शाह बिट्टन मार्केट में सब्जी की दुकान लगाते थे। सोमवार सुबह वे भतीजे के साथ राजीव गांधी चौराहा से अपने घर पंपापुर जाने के लिए निकले थे। घटना के समय वह एक्टिवा चला रहे थे, जबकि 14 साल का उनका भतीजा रोहित पीछे बैठा था। करीब साढ़े दस बजे के आसपास दोनों एकांत पार्क के पास पहुंचे ही थे कि एक्टिव अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में उन्हें सिर में गंभीर चोट आई थी। दोनों घायलों को जय प्रकाश अस्पताल ले जाया गया था, वहां डॉक्टर ने ईश्वर शाह को मृत घोषित कर दिया, जबकि रोहित की हालत बिगड़ती देख उसे हमीदिया अस्पताल रेफर किया गया था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 23, 2023, 18:45 IST
Bhopal: अज्ञात वाहन की टक्कर से पेड़ में जा घुसी थी एक्टिवा, एक की मौत, 14 वर्षीय बालक ने अब खोला राज #CityStates #Bhopal #MadhyaPradesh #MpNewsInHindi #MpNewsHindi #MpLatestNewsInHindi #MpNewsUpdateInHindi #MpNewsUpdate #MpLiveNewsInHindiUpdate #MpLiveNewsTodayInHindi #MpNews #मध्यप्रदेशसमाचार #SubahSamachar