Bhopal: दिल्ली में हुई भगदड़ के बाद भोपाल के स्टेशनों मे भी अलर्ट, प्रयागराज जाने वालों की भीड़ में नहीं आई कमी
दिल्ली रेलवे स्टेशन में हुई भगदड़ के बाद राजधानी भोपाल के स्टेशनों पर अलर्ट जारी किया गया है। रविवार को छुट्टी के दिन भी अधिकारियों ने सभी स्टेशनों का जायजा लिया। RPF-GRP सहित रेलवे स्टाफ पूरे समय डटे रहे। वहीं प्रयागराज जाने वालों की भीड़ में कोई कमी नहीं आई है। रानीकमलापति स्टेशन में प्रयागराज जाने वालेश्रद्धालुओं ने कहा कि किसी प्रकार का कोई डर नहीं है। वहीं स्टेशन पर मौजूद जवानों ने बताया कि यहां किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं है सामान्य दिनों की तरह आज भी लोग प्रयागराज की यात्रा पर जा रहे हैं। 50 से ज्यादा कुंभ स्पेशल जानकारी के लिए बतादें कि भोपाल मंडल से रोजाना 50 से ज्यादा कुंभ स्पेशल ट्रेन चल रही है। इसे देखते हुए भोपाल मंडल के हर स्टेशन के फोटो, वीडियो मंगवा कर निगरानी की जा रही है। वहीं RPF, GRP सहित रेलवे स्टाफ को स्टेशन पर डटे रहने के निर्देश दिए हैं। ओवर क्राउड होते ही तुरंत अधिकारियों को सूचना देने के आदेश दिए गए है।दरअसल नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार देर रात मची भगदड़ जैसी घटना में अब तक 18 लोगों की जान चली गई। भगदड़ में जान गंवाने वालों में 9 महिलाएं, 4 पुरुष, 5 बच्चे शामिल हैं। वहीं हादसे में 25 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। इसमें से कुछ लोगों की स्थिति चिंताजनक है, जिससे मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। प्रयागराज जाने वाली इन ट्रेनों के मार्ग परिवर्तित :1.गाड़ी संख्या 15017 लोकमान्य तिलक ट.-गोरखपुर एक्सप्रेस 16 एवं 17 फरवरी कोको अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया इटारसी-बीना-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-कानपुर सेंट्रल-लखनऊ-बाराबंकी होते हुए गंतव्य को जाएगी। 2.गाड़ी संख्या 11071 लोकमान्य तिलक ट.-बलिया एक्सप्रेस 16 एवं 17 फरवरी को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया बीना-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-कानपुर सेंट्रल-लखनऊ-जौनपुर-वाराणसी होते हुए गंतव्य को जाएगी। 3. गाड़ी संख्या 22129 लोकमान्य तिलक ट.-अयोध्या कैंट एक्सप्रेस 16 फरवरी को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-कानपुर सेंट्रल-लखनऊ-अयोध्या कैंट होते हुए गंतव्य को जाएगी। 4.गाड़ी संख्या 15018 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक ट. एक्सप्रेस 17 एवं 18 फरवरी को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया गोरखपुर-बाराबंकी-लखनऊ-कानपुर सेंट्रल-वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी-बीना-इटारसी होते हुए गंतव्य को जाएगी। 5.गाड़ी संख्या 11072 बलिया-लोकमान्य तिलक ट. एक्सप्रेस 17 एवं 18 फरवरी को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया वाराणसी-जौनपुर-लखनऊ-कानपुर सेंट्रल-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-बीना होते हुए गंतव्य को जाएगी। 6.गाड़ी संख्या 22130 अयोध्या कैंट-लोकमान्य तिलक ट. एक्सप्रेस 17 फरवरी को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया अयोध्या कैंट-लखनऊ-कानपुर सेंट्रल-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी होते हुए गंतव्य को जाएगी। असुविधा से बचने बदले मार्ग वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ कटारिया ने बताया कि उपरोक्त परिवर्तन रेल प्रशासन द्वारा परिचालनिक आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए किया गया है। यात्रियों से अनुरोध है कि असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा NTES/139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी पता करके तदनुसार यात्रा प्रारम्भ करें। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम: 1रेल सुरक्षा बल (RPF) के जवान चौबीसों घंटे सतर्क रहते हुए संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रख रहे हैं। 2 स्टेशनों और ट्रेनों में नियमित गश्त, मार्च पास्ट, बैग चेकिंग, और विस्फोटक व ज्वलनशील पदार्थों की जांच की जा रही है। 3 मंडल के 375 से अधिक सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से स्टेशनों और ट्रेनों में भीड़ और संदिग्ध व्यक्तियों पर निगरानी रखी जा रही है। यात्री सुविधाओं में वृद्धि • यात्रियों की सुविधा के लिए ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन (ATVM) के जरिए अनारक्षित टिकट प्राप्त करने की व्यवस्था की गई है। • सभी प्रमुख स्टेशनों पर खानपान स्टालों की गुणवत्ता, मात्रा और दरों की कड़ी निगरानी की जा रही है। • जनता थाली, दूध, फ्रूट जूस और पेयजल की उपलब्धता के साथ-साथ प्लेटफॉर्म पर स्वच्छता को प्राथमिकता दी गई है। • प्रयागराज की ओर जाने वाली ट्रेनों में विशेष सफाई और कोचों में पानी भरने की सुविधा सुनिश्चित की गई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 16, 2025, 20:26 IST
Bhopal: दिल्ली में हुई भगदड़ के बाद भोपाल के स्टेशनों मे भी अलर्ट, प्रयागराज जाने वालों की भीड़ में नहीं आई कमी #CityStates #Bhopal #BhopalRailwayStation #Prayagraj #SubahSamachar