Bhopal: एम्स के डॉक्टर ने बनाया बच्चों-बुजुर्गों के लिए खास टूथब्रश, भारत सरकार से कराया पेटेंट,बाजार में जल्द
राजधानी भोपाल स्थित एम्स के डॉ. अंशुल राय नेबच्चों व बुजुर्गों के लिए विशेष टूथब्रश बनाया है। यह ब्रश बाजार में सस्ता बिक सके इसके लिए उन्होंने भारत सरकार से इसका पेटेंट भी करा लिया है। उनका दावा है कि जल्द ही ये ब्रस मार्केट में कम रेटों उपलब्ध हो जाएगा। जानकारी के लिए बतादें कि डॉ. अंशुल राय का यह 37वां पेटेंट है। इससे पहले भी वह कई पेटेंट करा चुके हैं। जिससे मरीजों को फायदा मिल रहा है। डॉ. राय लगातार अलग-अलग रिसर्च करते रहते हैं। इसके लिए उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई सम्मान मिल चुके हैं। साफ्ट सिलिकान पैड और साफ्ट ब्रिसल्स से युक्त ब्रस एम्स दंत रोग विभाग के डॉ. अंशुल राय ने दो नए प्रकार के ब्रश के डिजाइनों का पेटेंट प्रदान किया गया है। डॉ. राय द्वारा विकसित इन ब्रशों को खासतौर पर बच्चों और बुजुगों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है। बच्चों के लिए बनाया गया ब्रश साफ्ट सिलिकान पैड और साफ्ट ब्रिसल्स से युक्त है, जो सामान्य ब्रश की तुलना में अधिक कोमल है। बच्चों में 13 वर्ष तक दूध के दांत गिरते हैं और नए दांत आते हैं। पारंपरिक ब्रश से ब्रशिंग करने पर कई बार मसूड़ों में दर्द और छाले हो सकते हैं। डॉक्टर अंशुल राय का कहना है कि यह विशेष ब्रश न केवल दांतों की सफाई करेगा है बल्कि मसूड़ों को आराम भी पहुंचाता है। इसकी कोमल बनावट दूध के दांतों को बिना किसी तकलीफ के गिरने में मदद करती है और के उगने की प्रक्रिया की सहज बनाती है। नए दांतों दांत निकलेबुजुर्गों को मिलेगा लाभ दूसरा ब्रश विशेष रूप से बुजुर्गों के लिए डिजाइन किया गया है, जिनके सभी दांत निकल चुके हैं। यह ब्रश मसूड़ों और आर्वेस की सफाई के लिए आदर्श है। इसकी कोमल संरचना मसूड़ों की टोनिंग में मदद करती है, जिससे जबड़े की हड्डी के घुलने की प्रक्रिया को रोका जा सकता है और डेंचर को ढीला होने से बचाया जा सकता है। इसके अलावा, यह ब्रश डायबिटिक मरीजों के लिए भी उपयोगी है, क्योंकि यह मसूड़ों की देखभाल और मसाज में सहायक है, जिससे पाइरिया जैसी समस्याओं की संभावना को कम किया जा सकता है। बड़े पैमाने पर होगा उत्पादन डॉ. अंशुल राय का दावा है किइन ब्रशों को स्टार्टअप इंडिया और मेक इन इंडिया अभियान से जोड़कर जल्द ही बड़े पैमाने पर उत्पादन शुरू किया जाएगा, ताकि इन्हें आम लोगों तक सस्ती कीमत पर पहुंचाया जा सके। एम्स भोपाल के कार्यकारी निदेशक प्रो. अजय सिंह ने डॉ. अंशुल राय को इस नवाचार के लिए बधाई दी उन्होंने कहा कि एम्स भोपाल शोध और नवाचार के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को छू रहा है और यह उपलब्धि उसी का उदाहरण है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 24, 2025, 18:26 IST
Bhopal: एम्स के डॉक्टर ने बनाया बच्चों-बुजुर्गों के लिए खास टूथब्रश, भारत सरकार से कराया पेटेंट,बाजार में जल्द #CityStates #Bhopal #AiimsBhopal #SpecialToothbrush #SubahSamachar