Bhopal: CA ऑफिस में रिसेप्शनिस्ट की जॉब करने वाली बीकॉम छात्रा ने लगाई फांसी, नहीं हो सका आत्महत्या का खुलासा
राजधानी भोपाल के गौतमनगर थाना क्षेत्र में रहने वाली बीकॉमकी छात्रा ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। छात्रा एक सीए के ऑफिस में रिसेप्शनिस्ट का कार्य करती थी। पुलिस मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है, लेकिन सुसाइड नोट नहीं मिलने से खुदकुशी के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस छात्रा के मोबाइल को जांच में लिया है। गौतमनगर थाना पुलिस के अनुसार, 19 वर्षीय निशा कुशवाह पुत्री स्वर्गीय विजय कुशवाह रिसालदार कॉलोनी में रहती थी। मंगलवार रात वह अपने कमरे में थी, लेकिन कुछ देर बाद निकल आई। इसके बाद वह नहीं दिखी तो मां ने कुछ देर बाद निशा को आवाज दी। कोई उत्तर नहीं मिलने पर मां ने निशा की तलाश की, तलाश करते हुए जब मां स्टोर रूम में पहुंची तो देखा कि बेटी फंदे पर लटकी हुई है। यह भी पढ़ें:ठगों ने आयुष विभाग की फर्जी वेबसाइट बनाकर निकाली सरकारी नौकरियों की भर्ती, लाखों ठगे, केस दर्ज मां का शोर सुनकर पड़ोसी भी मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। सुसाइड नोट नहीं मिलने से खुदकुशी के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस अब परिजनों के बयान दर्ज करेगी। यह भी पढ़ें:चपरासी ने जांची विश्वविद्यालय की परीक्षा कॉपियां, दो प्राध्यापक निलंबित,वीडियो वायरल होने पर एक्शन
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 09, 2025, 21:26 IST
Bhopal: CA ऑफिस में रिसेप्शनिस्ट की जॉब करने वाली बीकॉम छात्रा ने लगाई फांसी, नहीं हो सका आत्महत्या का खुलासा #CityStates #Bhopal #MadhyaPradesh #BhopalNews #GautamNagarPoliceStation #B.comStudentCommitsSuicide #SubahSamachar