Bhopal: भोपाल नगर निगम में टैक्स की 54 करोड़ की वसूली बाकि, समृद्ध क्षेत्र में पिछड़े, 31 मार्च तक मिलेगी छूट
भोपाल नगर निगम (बीएमसी) ने 2024-25 वित्तीय वर्ष के लिए अपने 284 करोड़ रुपये के संपत्ति कर लक्ष्य में से 230 करोड़ रुपये से अधिक की वसूली सफलतापूर्वक कर ली है। हालांकि, 54 करोड़ रुपये का बकाया अभी भी है, जिसमें सबसे अधिक बकाया राशि अरेरा कॉलोनी, बिट्टन मार्केट (जोन-10) और लालघाटी (जोन-20) जैसे समृद्ध क्षेत्रों में है।नगर निगम ने 31 मार्च तक बकायादारों से टैक्स चुकाने की अपील की है। साथ ही चेतावनी भी दी है कि 1 अप्रैल से दोगुना टैक्स चुकाना होगा, क्योंकि टैक्स की गणना शत-प्रतिशत वार्षिक भाड़ा मूल्य को आधार मानकर होगी, जिससे संपत्तिकर दोगुना हो जाएगा। घर-घर जाकर टैक्स जमा करने की अपील निगम द्वारा हर वार्ड में एनाउंसमेंट और मुनादी कराई जा रही है। राजस्व विभाग के कर्मचारी घर-घर जाकर लोगों से टैक्स जमा करने की अपील कर रहे हैं। बता दें कि निगम प्रशासन ने करदाताओं से अपील की है कि वे स्वयं के आवासीय उपयोग वाली संपत्तियों का चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 का संपत्तिकर 31 मार्च तक जमा करें अन्यथा आवासीय उपयोग की संपत्तियों पर दी जाने वाली 50 प्रतिशत की रियायत नहीं दी जाएगी और दोगुनी राशि जमा करनी होगी। यह भी पढ़ें-भोपाल में स्वच्छता सर्वेक्षण की टीम ने पूरा किया सर्वे, 15 दिन बाद आएगी जीएफसी की टीम,1 सप्ताह रही टीम 33 फीसदी ज्यादा टैक्स कलेक्शन का टारगेट निगम आयुक्त ने सभी जोनल अधिकारियों और वार्ड प्रभारियों को पिछले साल के मुकाबले 33 फीसदी ज्यादा टैक्स कलेक्शन का टारगेट दिया है। इधर, करदाताओं की सुविधा के लिए निगम के सभी जोन एवं वार्ड कार्यालय रविवार सहित अवकाश के दिनों में भी खुले रहेंगे। इसके अलावा लोग करों का भुगतान ऑनलाइन भी कर सकते हैं। हालांकि अब ज्यादा समय नहीं बचा है। अब देखना होगा बचे हुए तीन-चार दिन में कितनी वसूली हो पाती है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 29, 2025, 00:03 IST
Bhopal: भोपाल नगर निगम में टैक्स की 54 करोड़ की वसूली बाकि, समृद्ध क्षेत्र में पिछड़े, 31 मार्च तक मिलेगी छूट #CityStates #Bhopal #BhopalNagarNigamPropertyTax #BhopalMunicipalCorporation #54CrorePending #SubahSamachar