Bhopal: स्मार्ट मीटर को लेकर कंपनी की सफाई, अधिकारी बोले- मीटर में कोई गड़बड़ी नहीं, उपभोक्ताओं को 20% तक छूट
राजधानी भोपाल समेत प्रदेश कई जिलों में लगाए जा रहे बिजली के स्मार्ट मीटर को लेकर लगातार शिकाएतें सामने आ रही हैं। इसे लेकर कई बार विरोध प्रदर्शन भी हो चुके हैं। विधानसभा में विधायकों ने मुद्दा उठाया था। सीएम हेल्पलाइन में 500 से ज्यादा शिकायतें दर्ज की जा चुकी है। लगातार विरोध के बाद सोमवार को बिजली कंपनी के अफसरों ने पहली बार स्मार्ट मीटर के फायदे बताने के लिए मीडिया वर्कशॉप का आयोजन किया। इस दौरान अधिकारियों ने स्मार्ट मीटर की सभी गड़बड़ियों को क्लीन चिट देते हुए कहा कि सही रीडिंग हो रही है। किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी नहीं है। कंपनी के अधिकारी शिकायत करने वाले उपभोक्ताओं को ही गलत ठहराते हुए नजर आए। पुराने मीटर में गड़बड़ हुई थी डिप्टी चीफ इंजीनियर बीएस परिहार ने बताया कि स्मार्ट मीटर के संबंध में सीएम हेल्पलाइन की कुल 547 शिकायतों की पड़ताल की। किसी में भी अधिक खपत आने की बात सिद्ध नहीं पाई गई है। ज्यादा बिल आने की बात पर उन्होंने कहा कि कुछ उपभोक्ता ऐसे हैं, जिनके यहां पुराने मीटर में गड़बड़ हुई थी। उनकी अब सही रीडिंग आ रही हैं। इस दायरे में सभी उपभोक्ता नहीं है।सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक की अवधि के दौरान उपभोग की गई ऊर्जा के लिए ऊर्जा प्रभार की सामान्य दर पर 20 प्रतिशत की छूट 10 किलोवाट तक उपभोक्ताओं को ही दी जा रही है। 16 जिलों में कुल 41 लाख मीटर लगेंगे मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी अंतर्गत 16 जिलों में कुल 41 लाख 35 हजार 791 स्मार्ट मीटर लगेंगे। इसमें से भोपाल शहर में अल्फनार पॉवर प्राइवेट लिमिटेड को 2 लाख 34 हजार 530 एवं अपरावा भोपाल स्मार्ट प्राइवेट लिमिटेड को 3 लाख 62 हजार 425 स्मार्ट मीटर लगाने का अनुबंध कंपनी ने किया है। यह भी पढ़ें-प्रदेश में स्मार्ट मीटर लगाने वाली कंपनी का पाकिस्तानी कनेक्शन, कांग्रेस बोली- सुरक्षा को है खतरा भोपाल में 1 लाख 89 हजार 82 मीटर लगाए भोपाल में सितंबर-24 से पुराने मीटरों के स्थान पर स्मार्ट मीटर लग रहे हैं। 11 अगस्त तक की स्थिति में 1 लाख 89 हजार 82 मीटर लगाए जा चुके हैं। इनमें से 7372 उपभोक्ताओं के परिसर में स्मार्ट मीटर की सीरिज में चेक मीटर के रूप में सामान्य डिजिटल इनेक्ट्रॉनिक मीटर लगाए गए हैं। इनमें से किसी के यहां भी खपत में कोई अंतर नहीं आया है। यह भी पढ़ें-राहुल गांधी की गिरफ्तारी के विरोध मे भोपाल में कांग्रेस ने जलाया पुतला, पार्टी के नेताओं ने बोला हमला मानवीय गलती होना संभव नहीं परिहार ने बताया कि सामान्य इलेक्ट्रॉनिक मीटर एवं स्मार्ट मीटर में बिजली खपत दर्ज करने का तरीका समान है, लेकिन स्मार्ट मीटर में एडवांस फिचर होने के कारण रिमोटली रीडिंग ली जा रही है। जिसमें मानवीय गलती होना संभव नहीं है। स्मार्ट मीटर सेल प्रभारी सीके पंवार ने कहा, यदि उपभोक्ता को लगता है कि स्मार्ट मीटर लगने के बाद ज्यादा राशि के बिल आ रहे हैं तो शिकायत करें। इसकी जांच की जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 11, 2025, 19:59 IST
Bhopal: स्मार्ट मीटर को लेकर कंपनी की सफाई, अधिकारी बोले- मीटर में कोई गड़बड़ी नहीं, उपभोक्ताओं को 20% तक छूट #CityStates #Bhopal #MadhyaPradesh #SmartMeter #ClarificationOnSmartMeter #ThereIsNoProblemInTheMeter #SubahSamachar