MP News: कृषि उपकरण की आड़ में चल रही अवैध हथियार फैक्ट्री का भंडाफोड़, मछली परिवार के गुर्गों से जुड़े तार
भोपाल की क्राइम ब्रांच टीम ने कृषि उपकरण (खेती के अवाजार) बनाने की आड़ में चल रही अवैध हथियार फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। यह हथियार फैक्ट्री टीकमगढ़ जिले में चल रही थी। इस मामले में अभी तक कुल पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इनके कब्जे से तैयार पिस्टल और लेथ मशीन समेत लाखों रुपये कीमत के उपकरण और हथियार जब्त किये गए हैं। हथियार कारखाने की जानकारी पिछले दिनों हुई थी। जब भोपाल में पिस्टल के साथ गिरफ्तार किए गए एक युवक से पूछताछ की गई थी। पुलिस कमिश्नर हरिनारायणाचारी मिश्र ने बताया कि क्राइम ब्रांच की टीम ने पिछले दिनों निशातपुरा इलाके में रहने वाले एक युवक मुख्तेयार खान को गिरफ्तार किया था। उसके पास से एक आधुनिक पिस्टल और दो कारतूस जब्त हुए थे। सुरेंद्र विश्वकर्मा से हुई पूछताछ में पता चला राज पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि उक्त पिस्टल करीब डेढ़ साल पहले टीकमगढ़ निवासी सुरेंद्र विश्वकर्मा से पैंतीस हजार रुपये में खरीदी थी। पुलिस ने जब सुरेंद्र विश्वकर्मा के बारे में जानकारी जुटाई, तो पता चला कि वह और उसका पूरा परिवार पिछले कई वर्षों से अवैध शस्त्र निर्माण की गतिविधियों में लिप्त है। उल्लेखनीय है कि यासीन मछली और उसके गिरोह से जुड़े बदमाशों को भी यह गिरोह हथियार बेच चुका हैI कृषि उपकरण बनाने वाली फैक्ट्री में होता था निर्माण सुरेंद्र विश्वकर्मा का पिता आनंदी विश्वकर्मा मूलत: ग्राम चंदेरी, बलदेवगढ़, थाना कुडीला जिला टीकमगढ़ का रहने वाला है। वह पिछले करीब चालीस वर्षों से कृषि उपकरण बनाने का कारखाना चला रहा है। उसने अपने घर के अलावा एक वेयर हाउस किराये पर लेकर फैक्ट्री खोल रखी थी। दिखावे के लिए दोनों कारखानों में कृषि उपकरण बनाए जाते थे, लेकिन असल काम अवैध हथियार बनाना था। इस काम में परिवार के ही लोग जुड़े रहते थे, जिससे बाकी लोगों को इसकी जानकारी नहीं मिल सके। हथियार बनाने के उपकरण जब्त क्राइम ब्रांच ने दोनों स्थानों पर छापाकर मामले का खुलासा किया है। कारखाने से लेथ मशीनें, वेल्डिंग मशीनें, घिसाई और कटाई मशीनें, एक देसी पिस्टल, तीन आधी बनी हुई देसी पिस्टल, बैरल, लोहे के फ्रेम, कारतूस, मैगजीन पिस्तौल की पत्ती, दो जिंदा राउंड, ब्लेंडर मोटर, लोहे की पाइप ब्लेंडर मशीन, ग्रिल मशीन, ड्रिल मशीन, बड़ी मिलिंग मशीन, छोटी बड़ी बट की लकडिय़ां, लोहे के स्प्रिंग, स्लाइडर, घोड़ा ट्रिगर एवं अन्य कलपुर्जे तथा कच्चा सामान जब्त किया गया है। पांच आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे पुलिस ने इस मामले में अभी तक आरोपी मुख्तार खान निवासी करोंद निशातपुरा भोपाल, सुरेंद्र विश्वकर्मा निवासी चंदेरी बलदेवगढ़ टीकमगढ़, सैफ अली उर्फ रिंकू निवासी धार रोड इंदौर, मुमताज अली निवासी जतारा टीकमगढ़ और आनंद विश्वकर्मा निवासी बलदेवगढ़ टीकमगढ़ को गिरफ्तार किया है। एक आरोपी नरेंद्र प्रताप सिंह परमार निवासी कुंवरपुरा रोड, जतारा टीकमगढ़ अभी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है। उसके ही फार्म हाउस पर हथियार कारखाना चलाया जा रहा था। इसके अलावा करीब आधा दर्जन अन्य आरोपियों के सामने आने की उम्मीद है। ये भी पढ़ें-IMD: अगस्त में बारिश से कई राज्यों में बाढ़, सितंबर में क्या होगा हाल; जानें मौसम विभाग की भविष्यवाणी सात साल की सजा काट चुका है आरोपी हथियार फैक्ट्री चलाने वाला मुख्य आरोपी सुरेंद्र विश्वकर्मा लूट के मामले में सात साल की सजा काट चुका है। जनवरी 2025 में जेल से बाहर आने के बाद वह दोबारा से हथियार बनाने लगा था। उसके द्वारा बनाए जाने वाले हथियारों को सीमावर्ती जिलों और राज्यों में सप्लाई किया जाता था। ये भी पढ़ें-MP News: विक्रमादित्य वैदिक घड़ी का अनावरण और ऐप लांच,सीएम डॉ. यादव बोले - यह भारत का समय है
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 01, 2025, 16:11 IST
MP News: कृषि उपकरण की आड़ में चल रही अवैध हथियार फैक्ट्री का भंडाफोड़, मछली परिवार के गुर्गों से जुड़े तार #CityStates #Bhopal #MadhyaPradesh #MpNews #CrimeNews #Tikamgarh #BhopalNews #SubahSamachar