Bhopal: भोपाल में लगातार बारिश से बढ़ने लगा बड़े तालाब का जलस्तर,शहर में अब तक सामान्य से तीन इंच ज्यादा बारिश
राजधानी भोपाल में सीजन में पहली बार तेज बारिश का दौर शुरू हुआ है। लगातार हो रही बारिश से शहर में कई जगह जल भराव की स्थिति बन रही है। सोमवार रात 1 इंच पानी गिरा। वहीं, मंगलवार को भी रुक-रुककर कभी तेज तो कभी हल्की बारिश हुई। बड़ा तालाब, कोलार, कलियासोत और केरवा में पानी बढ़ने लगा है। भोपाल में अब तक औसत 11 इंच बारिश हो चुकी है। आगे भी भारी बारिश का अलर्ट है। ऐसे में यह आंकड़ा और भी बढ़ जाएगा। वहीं, मौसम विभाग ने सीहोर में अति भारी बारिश की चेतावनी दी है। सीहोर में तेज बारिश होने से कोलांस नदी उफान पर आएगी, जिससे बड़ा तालाब में पानी और बढ़ेगा। कई इलाकों में जलभराव राजधानी भोपाल में लगातार बारिश सेकई इलाकों में जलभराव जैसे हालात भी बन रहे हैं। इनमें हमीदिया रोड, नादरा बस स्टैंड,भोपाल रेलवे स्टेशन, अशोका गार्डन, शिवनगर, करोंद जैसे कई क्षेत्र शमिल हैं। सबसे बड़ा सवाल यह है कि जब नगर निगम शहर के इन्ही क्षेत्रों में जल भराव रोकने के लिए पहले से लाखों रुपए खर्ज करता है। इसके बावजूद यह स्थिति पहली ही बारिश में कैसे हो रही है। जानकारी के लिए बतादें कि भोपाल में औसत बारिश 8 इंच है, जबकि 11 इंच पानी गिरा चुका है। यह भी पढ़ें-भाजपा जिला कार्यसमितियों के गठन में खींचतान, नेताओं की भोपाल दौड़ तेज भोपाल के जलभराव की वर्तमान स्थिति बड़ा तालाब: इसकी जलभराव क्षमता 1666.80 फीट है। अभी इसमें 1659.55 फीट पानी है। इसे पूरा भरने में अभी सवा 7 फीट पानी की जरूरत है। पिछली बार बड़ा तालाब जुलाई में ही भर गया था। सोमवार को तेज बारिश होने से तालाब में पानी भी बढ़ा। मंगलवार को भी आवक जारी है। कोलार डैम: इसका वॉटर लेवल 1516.40 फीट है। अभी इसमें 1486.97 फीट पानी जमा है। इस हिसाब से यह काफी खाली है। कोलार डैम से ही भोपाल शहर के 40% हिस्से में पानी की सप्लाई की जाती है। दो दिन से जारी बारिश से डैम में पानी बढ़ा है। केरवा डैम: कुल 1673 फीट वाले केरवा डैम में अब तक1651.31 फीट पानी आ चुका है। पानी की आवक जारी है। कलियासोत डैम: डैम का वॉटर लेवल 1648.12 फीट है। इसकी कुल जलभराव क्षमता 1659 फीट है। इसके चलते डैम अभी भी 11 फीट खाली है। बड़ा तालाब के गेट खुलने पर कलियासोत डैम में पानी आएगा और गेट खुल जाएंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jul 08, 2025, 19:18 IST
Bhopal: भोपाल में लगातार बारिश से बढ़ने लगा बड़े तालाब का जलस्तर,शहर में अब तक सामान्य से तीन इंच ज्यादा बारिश #CityStates #Bhopal #WaterLevelIncreasing #BadaTalabBhopal #ThreeInchesMoreRainInBhopal #SubahSamachar