Bhopal: नाराज बुजुर्ग ने इलेक्ट्रिक बोर्ड पर मार दिया डंडा, भोपाल कमिश्नर कार्यालय में लगी आग, मच गई अफरा-तफरी
भोपाल के कमिश्नर कार्यालय में गुरुवार को अचानक आग लग गई। यह घटना दोपहर करीब 1 बजे की है। जाकारी के मुताबिक एक बुजुर्ग जमीन से जुड़े एक मामले की फरियाद लेकर कमिश्नर ऑफिस पहुंचे थे। वहां जब उनकी बात को किसी ने नहीं सुना तो गुस्से में आकर उन्होंने हाथ में रखा डंडा इलेक्ट्रिक बोर्ड में दे मारा। जिससे बिजली लाइन में शॉर्ट सर्किट हो गया और आग भड़क उठी। इससे गेस्ट रूम के सोफे जलकर खाख हो गए।कोहेफिजा थाना प्रभारी केजी शुक्ला का कहना हैं, आरोपी को हिरासत में ले लिया गया हैं, पूछताछ जारी हैं जल्द ही आरोपी पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। हालांकि बुजुर्ग मानसिक बीमार भी बताया जा रहा है। यह है पूरा मामला कमिश्नर कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिकागुरुवार को विदिशा जिले के गंजबासौदा से एक बुजुर्ग कमिश्नर संजीव सिंह से मिलने ऑफिस में आए थे। उनका तीसरा नंबर था। इसी दौरान बुजुर्ग पहले जाने की जिद करने लगे, लेकिन एक और दो नंबर वाले आवेदक पहले से खड़े थे। इसलिए बुजुर्ग को पहले मिलने नहीं दिया गया तो उन्होंने गुस्से में बिजली के बॉक्स में डंडा मारा। इसके बाद अफसर ने चैंबर में बैठकर फरियाद सुनी। यह भी पढ़ें-प्रदेश के 7832 विद्यार्थियों को मिली स्कूटी, खिले बच्चों के चेहरे, CM ने पीछे बैठकर लिया राइड का आनंद कमिश्नर सहित कई वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी रहे मौजूद इस दौरान कार्यालय में कमिश्नर सहित कई वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी मौजूद हैं, जिससे घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और त्वरित कार्रवाई कर आग पर काबू पा लिया। गनीमत रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन बिजली बोर्ड और आसपास के कुछ सामान को नुकसान पहुंचा। यह भी पढ़ें-आरजीपीवी के हास्टलों में पेयजल का संकट,खाली मटके लेकर कुलगुरु के पास पहुंचे छात्र,आंदोलन की दी चेतावनी
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 11, 2025, 18:20 IST
Bhopal: नाराज बुजुर्ग ने इलेक्ट्रिक बोर्ड पर मार दिया डंडा, भोपाल कमिश्नर कार्यालय में लगी आग, मच गई अफरा-तफरी #CityStates #Bhopal #FireBrokeOutInBhopalCommissionerOffice #OfasBurntToAshes #AngryOldManHitTheElectricBoardWithAStick #BhopalCommissioner #ChaosEnsued #SubahSamachar