Bhopal: बोर्ड परीक्षाओं के बीच भोपाल में GIS,छात्रों की बढ़ सकती है परेशानी,2 घंटे पहले सेंटर पहुंचने की सलाह

राजधानी भोपाल में 24 और 25 फरवरी को ग्लोबल इन्वेस्टर समिट (GIS) का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन में करीब 30 देश के उद्योगपति समेत देश भर के 30000 से ज्यादा मेहमान पहुंचेंगे। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे इस वजह से राजधानी भोपाल में कई रूट डायवर्ट रहेंगे और कई बंद भी रह सकते हैं। इसी बीच बोर्ड परीक्षाएं भी चलेंगी जहां सीबीएसई की परीक्षाएं शुरू हो जाएगी गई है वहीं एमपी बोर्ड की परीक्षाएं 25 फरवरी से शुरू होंगी। ऐसे में विद्यार्थियों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि जिम्मेदार अधिकारियों का कहना है कि छात्रों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो इसकी तैयारी की जा रही है। छात्रों को परीक्षा सेंटर समय से दो घंटे पहले पहुंचने को कहा जा रहा है। कोई भी परीक्षार्थी परीक्षा से वंचित न हो भोपाल के जिला शिक्षा अधिकारी नरेंद्र कुमार अहिरवार ने बताया कि विद्यार्थियों को एक से दो घंटे पूर्व परीक्षा केंद्र पहुंचने की सलाह दी है। इसको लेकर सभी प्राचार्यों को एक पत्र जारी किया गया है। पत्र में कहा गया है कि सीबीएसई द्वारा आयोजित वर्ष 2024-25 की हाईस्कूल एवं हायर सेकंडरी परीक्षाएं चल रही है। वहीं माध्यमिक शिक्षा मंडल की परीक्षाएं 25 फरवरी से शुरू होंगी। इसलिए परीक्षार्थियों को अपने परीक्षा केंद्र पर समय से पहुंचने के लिए सुचित करें कि परीक्षार्थी उक्त दिनांक को अपने घर से कम से कम एक से दो घंटे पूर्व परीक्षा केंद्र पर उपस्थि हो। यहां यह भी सुनिश्चित करें कि कोई भी परीक्षार्थी परीक्षा से वंचित न हो।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 19, 2025, 19:54 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bhopal: बोर्ड परीक्षाओं के बीच भोपाल में GIS,छात्रों की बढ़ सकती है परेशानी,2 घंटे पहले सेंटर पहुंचने की सलाह #CityStates #Bhopal #BoardExam #GisBhopal2025 #SubahSamachar