Bhopal IT Raid: भोपाल में कार में मिला 52 किलो सोना और 10 करोड़ नकद जब्त
पिछले तीन दिनों से प्रदेश की राजधानी भोपाल में जारी बिल्डरों के यहां जांच में आयकर विभाग के हाथ बड़ा खजाना लगा है। गुरुवार रात दो बजे भोपाल के मेंडोरी गांव के जंगल में लावारिस खड़ी इनोवा कार से 42 करोड़ रुपये कीमत का 52 किलो सोना और 10 करोड़ रुपये नकद जब्त किए गए। इनोवा कार एक खाली जगह खड़ी थी। यह राशि किसकी है, अब इसका पता लगाया जा रहा है। अब तक किसी ने इस राशि व सोने पर दावा नहीं किया है। सोना व नकदी होने की खुफिया सूचना के बाद आयकर की टीम गुरुवार रात लगभग 1:30 से दो बजे के बीच मौके पर पहुंची थी। टीम ने लावारिस इनोवा क्रिस्टा को जब्त किया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 21, 2024, 06:15 IST
Bhopal IT Raid: भोपाल में कार में मिला 52 किलो सोना और 10 करोड़ नकद जब्त #CityStates #National #BhopalRaid #TaxEvasion #15CroreCash #LokayuktaAction #ConstructionCompanyRaid #MendoriForest #CashSeizure #BhopalItRaid #CorruptionCrackdown #SubahSamachar