MP News: कमलनाथ-दिग्विजय की बयानबाजी के बीच जीतू पटवारी की एंट्री, बोले-दोनों की केमिस्ट्री समझना बहुत मुश्किल

मध्य प्रदेश में कमलनाथ सरकार गिरने को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और कमलनाथ के बीच बयानबाजी का दौर चल रहा है। इसी बीच सोमवार को पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस मामले पर अपना बयान दिया। जीतू पटवारी ने कहा किदिग्विजय सिंह और कमलनाथ बड़े छोटे भाई हैं, दोनों की केमिस्ट्री है। दोनों का 45 साल का रिश्ता है, उनकी केमिस्ट्री समझना बहुत मुश्किल है। पुरानी बातों का कोई औचित्य नहीं है। हमें पीछे की बात नहीं करनी है। मुझे आने वाले भविष्य की ओर देखना है। वहीं पटवारी ने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया को सरकार गिराने की सजा मिलनी चाहिए। सबसे ज्यादा कर्जदार राज्य मध्यप्रदेश जीतू पटवारी ने कहा किआज देश में जनसंख्या अनुपात के हिसाब से सबसे ज्यादा कर्जदार राज्य मध्यप्रदेश है। सरकार जनता के नाम पर कर्ज लेती हैं और उसका इस्तेमाल विधायकों की तनख्वाह बढ़ाने, मंत्रियों के घरों के सौंदर्यीकरण, महंगी गाड़ियां खरीदने, 1000 करोड़ के विज्ञापन और 5000 करोड़ के आयोजन करने में कर रहे हैं। प्रदेश में अद्भुत भ्रष्टाचार का आलम है। सरकार का हर विभाग और हर योजना कमीशनखोरी पर चल रही है। यह भी पढ़ें-2020 में कांग्रेस सरकार गिरने को लेकर दिग्गी के दावे से बवाल, अंदर की बात बाहर आने पर कमलनाथ का पलटवार आईटी पार्क को 10 लाख रुपये सालाना किराए पर दिया पटवारी ने कहा किहाल ही में एक आईटी पार्क को महज 10 लाख रुपये सालाना किराए पर दे दिया गया, जबकि उससे लगभग 1.75 करोड़ रुपये मासिक आय होती है। यह प्रदेश की संपत्तियों को कौड़ियों के भाव बेचने जैसा है। नशामुक्ति अभियान की घोषणा करके तारीख दी, लेकिन उन्हीं दिनों में प्रदेश में सबसे ज्यादा नशा होता रहा। आज मध्यप्रदेश देश का पहला ऐसा राज्य है, जहां महिलाएं भी सबसे ज्यादा शराब पीने को मजबूर हैं और ड्रग्स का सबसे बड़ा कारोबार यहीं फल-फूल रहा है। यह भी पढ़ें-कमलनाथ के खुलासे पर नरोत्तम मिश्रा का तंज,बोले- “कांग्रेस की नाव को कप्तान ने ही छेद कर डुबोया”

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 25, 2025, 16:09 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




MP News: कमलनाथ-दिग्विजय की बयानबाजी के बीच जीतू पटवारी की एंट्री, बोले-दोनों की केमिस्ट्री समझना बहुत मुश्किल #CityStates #Bhopal #MadhyaPradesh #PccChiefJituPatwari #KamalNath #DigvijaySingh #KamalNathAndDigvijay #ChemistryBetweenTheTwo #VeryDifficultToUnderstand #SubahSamachar