Bhopal: भोपाल में किसान कांग्रेस का मंच टूटा, प्रदेश अध्यक्ष समेत कई घायल, नेता प्रतिपक्ष ने कहा BJP की साजिश

राजधानी भोपाल में कांग्रेस किसान के प्रदर्शन के लिए इकट्ठा हुए प्रदेश भर के नेताओं का मंच टूट गया, जिसमें कांग्रेस किसान के प्रदेश अध्यक्ष समेत करीब 10 से ज्यादा लोग घायल हो गए। इस दौरानप्रदेश उपाध्यक्ष राजीव के एक हाथ के ऊपरी हिस्से में कंधे के पास सरिया घुसने से आर्टरी, नसें कट गई हैं। जिसे निकालने के लिएसिद्धांता हॉस्पिटल में तीन घंटे ऑपरेशन चला। उनकी हालत खराब बताई जा रही है। वहीं कई नेताओं को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने इस घटना को बीजेपी की साजिश कहा है।इधर घटना की थोड़ी देर बाद ही किसान कांग्रेस के कार्यकर्ता आगे बढ़े। पुलिस ने वाटर कैनन से सभी को आगे बढ़ने से रोक लिया। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी भी प्रदर्शन में शामिल हुए। इसके बाद वे मंच टूटने से घायल हुए नेता और कार्यकर्ताओं से मिले। उन्होंने कहा कि घायलों कि हालत अब ठीक है। दरअसल विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन भोपाल में किसान कांग्रेस विधानसभा का घेराव करने इकट्ठा हुई। रंगमहल चौराहे पर प्रदर्शन के बीच कांग्रेस का मंच टूट गया। राजीव सिंह की हालत खराब, तीन घंटे चला ऑपरेशन मंच गिरने पर कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव सिंह और प्रवक्ता रोशनी यादव को गंभीर चोटें आई हैं। राजीव सिंह के एक हाथ के ऊपरी हिस्से में कंधे के पास सरिया घुसने से आर्टरी, नसें कट गई हैं। सिद्धांता हॉस्पिटल के डॉयरेक्टर डॉ. सुबोध वार्ष्णेय ने बताया कि 3 घंटे के ऑपरेशन के बाद रॉड निकाल दी गई है। उनकी हालत अब भी गंभीर बनी हुई है। उन्हें 6 यूनिट ब्लड चढ़ाया जा चुका हैं। जानकारी के मुताबिक 12 यूनिट ब्लड की व्यवस्था की गई है। डॉ.सुबोध ने बताया कि रोशनी यादव की हालत ठीक थी उन्हे शाम को छुट्टी दे दी गई है। नेता प्रतिपक्ष और पूर्व नेता प्रतिपक्ष बोले BJPका षड्यंत्र नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने मंच टूटना बीजेपी की साजिश सो सकती है लेकिन बीजेपी को नहीं पता है कांग्रेस का मंच बहुत मजबूत है। कहा, सरकार किसानों की बात सुनना नहीं चाहती। कांग्रेस किसानों के हक के लिए आवाज उठाती है तो वाटर कैनन छोड़ा जाता है, लाठीचार्ज किया जाता है। वहीं पूर्व नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने मंच टूटने को लेकर कहा कि ये भाजपा का षड्यंत्र है। वो चाहती ही नहीं थी कि कांग्रेस का प्रदर्शन हो। बड़ी मुश्किल से मंच लगाने की परमिशन दी, लेकिन मंच के लिए मजबूत पाए लगाने नहीं दिए। और हमारे यहां ये परंपरा है कि मंच पर पदाधिकारी भी मौजूद रहते हैं। ज्यादा भार के कारण मंच टूट गया। ये नेता हुए घायल राजीव सिंह के अलावा प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी, रवि जोशी, महेन्द्र सिंह चौहान, रोशनी यादव, योगेश यादव, महेन्द्र जोशी, यादवेन्द्र सिंह, जयश्री हरिकरण, शैलेन्द्र पटेल, विधायक भैरोसिंह बापू, रिंकी रघुवंशी, सहित दर्जन भर से अधिक नेताओं को भी चोटें आई हैं। जिन्हें सिद्धांता, स्मार्ट सिटी अस्पताल, 1250 अस्पताल, बंसल अस्पताल सहित अन्य अस्पतालों में भर्ती कराया गया। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी सहित नेताओं ने राजीव सिंह को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया और स्वयं वहां रूके। क्षमता से ज्यादा लोगों के चढ़ने से टूटा मंच धान सभा का घेराव के पहले कार्यकर्ताओं द्वारा मंच पर एक छोटी बैलगाड़ी प्रतीक के तौर पर रखी गई थी, जिस पर धान और हल रखा था। नेता और कार्यकर्ता इस बैलगाड़ी की पूजा करने और फोटो खिंचवाने के लिए मंच पर चढ़ने लगे। देखते ही देखते भीड़ बढ़ती गई और मंच पर करीब 150 लोग पहुंच गए, जबकि इसकी क्षमता सिर्फ 30-40 लोगों की थी। अचानक मंच चरमराने लगा और भारी दबाव के कारण टूटकर गिर गया। मंच गिरते ही वहां अफरा-तफरी मच गई। कुछ लोग टेबल और कुर्सियों के नीचे दब गए, तो कुछ कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल हो गए। महिला कार्यकर्ताओं को भी गंभीर चोटें आईं। पटवारी बोले ये कैसा अहंकार पीसीसी चीफ जीतू पटवारी भी प्रदर्शन में शामिल हुए। इसके बाद वे मंच टूटने से घायल हुए नेता और कार्यकर्ताओं से मिले। उन्होंने कहा कि घायलों कि हालत अब ठीक है। उन्होंने कहा कि न सोयाबीन के सही दाम हैं न गेहूं के दाम हैं। ये कैसा अहंकार है। जब किसान ज्ञापन देने आते हैं तो वो भी नहीं सुनते। हमारे नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सरकार से 10 सवाल पूछे, बीजेपी की मोहन सरकार के पास इन सवालों के कोई उत्तर नहीं है। हम किसानों की लड़ाई तन-मन और धन से लड़ेंगे।पटवारी ने कहा किभाजपा सरकार किसानों से किए वादे भूल गई है, इसीलिए सोई BJP सत्ता को जगाने के लिए प्रदेश भर से आए किसानों के साथ विधानसभा का घेराव किया! किसान कांग्रेस का एक ही संकल्प है! किसान विरोधी मोहन सरकार,को सबक सिखाना ही,अब विकल्प है जनता के मुद्दों से मुंह छिपा रहीसरकार नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि उन्हें वाटर केनन और लाठियों से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला। उन्होंने कहा कि किसानों की बात करने पर हमारे ऊपर वाटर केनन और लाठीचार्ज करके किया जा रहा है। उमंग सिंघार ने आगे कहा कि सरकार जनता के मुद्दों से मुंह छिपा रही है और विपक्ष की आवाज दबाने में लगी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी और उसके तमाम विधायक सदन से लेकर सड़क तक किसानों की आवाज उठाते रहेंगे। उन्होंने ये भी कहा कि किसानों के एमएसपी और युवाओं के रोजगार को लेकर मजबूती से संघर्ष किया जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 10, 2025, 15:26 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bhopal: भोपाल में किसान कांग्रेस का मंच टूटा, प्रदेश अध्यक्ष समेत कई घायल, नेता प्रतिपक्ष ने कहा BJP की साजिश #CityStates #Bhopal #MadhyaPradesh #MpCongress #SubahSamachar