Bhopal: पीसीसी में शुरू हुई लाइब्रेरी, प्रदेश प्रभारी बोले- जो लड़ाई लड़ी जा रही है, उसमें अध्ययन की अहम भूमिका
पीसीसी मेंशनिवार को एक नई लाइब्रेरी की शुरुआत की गई। लाइब्रेरी का उद्घाटन प्रदेश कांग्रेस प्रभारी हरीश चौधरी ने किया।चौधरी ने कहा कि देश में संविधान और लोकतंत्र बचाने के लिए जो लड़ाई लड़ी जा रही है, उसमें अध्ययन की अहम भूमिका है। इसी सोच के साथ हमने कांग्रेस कार्यालय में इस लाइब्रेरी का उद्घाटन किया है। देश की मूल आत्मा, देश के संविधान को बचाने के लिए जो भी कांग्रेस पार्टी को करना पड़ेगा, वो हम प्रदेश के लोगों की ताकत का उपयोग करके करेगी। एक हाजर किताबों से हुईशुरुआत लाइब्रेरी की शुरुआत एक हजार किताबों से की गई है। ये सभी किताबें कांग्रेस नेताओं-कार्यकर्ताओं से दान में ली गई हैं। कांग्रेस विचार विभाग प्रमुख भूपेंद्र गुप्ता ने बताया कि भविष्य में हम यहां एक पॉडकास्ट स्टूडियो और फैक्ट चेक लैब भी शुरू करने वाले हैं। कांग्रेस का कहना है कि इस लाइब्रेरी का उद्देश्य युवाओं तक भारत की आजादी का सच्चा इतिहास पहुंचाना है। नेताओं-कार्यकर्ताओं से दान में ली गई किताबें लाइब्रेरी में करीब एक हजार किताबों का संग्रह हो चुका है। ये सभी किताबें कांग्रेसी नेताओं-कार्यकर्ताओं से दान में ली गई हैं। गुप्ता ने बताया कि अभी कई और किताबें आना बाकी हैं। कुछ महीनों में इस लाइब्रेरी में 10 हजार से भी अधिक किताबें होंगी। हम इस लाइब्रेरी के माध्यम से युवाओं में पढ़ने की प्रवृत्ति को बढ़ावा देना चाहते हैं। यह भी पढ़ें-भोपाल बीएमसी के खजाने में जमा हुए 182 करोड़, पिछले साल से 10 फीसदी अधिक, आज और कल भी खुलेंगे दफ्तर पॉडकास्ट स्टूडियो भी बनाया जाएगा जानकारी के मतबिक आने वाले समय में कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में एक पॉडकास्ट स्टूडियो भी बनाया जाएगा, जिसमें कांग्रेस नेता आकर अपने पॉडकास्ट शूट कर पाएंगे। इसके अलावा एक फैक्ट-चेक लैब बनाने की भी बात कही जा रही है। कांग्रेस का कहना है कि लाइब्रेरी में रखी गई किताबों के छोटे-छोटे ब्लॉग बनाकर हम अपने सभी कार्यकर्ताओं तक पहुंचाएंगे, जिससे वे तथ्यात्मक रूप से पार्टी का पक्ष रख सकें। यह भी पढ़ें-प्रदेश में स्ट्रांग सिस्टम का असर,इंदौर में 9 घंटे के भीतर 3 इंच से ज्यादा गिरा पानी, आगे भी अलर्ट ये कितांबे उपलब्ध इस लाइब्रेरी में क्रांतिकारी साहित्य से लेकर गीता, उपनिषद जैसे धार्मिक ग्रंथ,नेहरू, गांधी और अंबेडकर की जीवनी,कांग्रेस के इतिहास, भारत का संविधान और विभिन्न विषयों पर आधारित उपन्यास रखे गए हैं। पुस्तकालय में युवा नोआ हरारी और विलियम डैलरिम्पल जैसे विदेशी लेखकों की भी कुछ किताबें उपलब्ध हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 30, 2025, 21:26 IST
Bhopal: पीसीसी में शुरू हुई लाइब्रेरी, प्रदेश प्रभारी बोले- जो लड़ाई लड़ी जा रही है, उसमें अध्ययन की अहम भूमिका #CityStates #Bhopal #MadhyaPradesh #PccBhopal #LibraryStartedInPcc #MpCongress #StateIn-chargeHarishChoudhary #SubahSamachar