Bhopal: मैनिट की प्रोफेसर ने कड़ी मेहनत से रचा इतिहास, बनीं द ग्रेट हिमालयन अल्ट्रा 2025 की पहली महिला फिनिशर
मौलाना आज़ाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (मैनिट) भोपाल की हायक प्रोफेसर, कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग विभाग की डॉ. प्रगति अग्रवाल ने इतिहास रचते हुए द ग्रेट हिमालयन अल्ट्रा (TGHU) 2025 की 7वीं संस्करण पूरी करने वाली पहली महिला साइकिलिस्ट बनने का गौरव हासिल किया। उन्होंने 600 किमी का मार्ग 36 घंटे 58 मिनट में, पुरुषों की कटऑफ समय के भीतर पूरा किया। इन कठिनाइयों के बीच बनाया रिकार्ड रेस में 7500 मीटर से अधिक की ऊंचाेई चढ़ाई, पतली हवा, भूस्खलन, बाढ़, उच्च ऊंचाई की बीमारी और अचानक मौसम बदलाव जैसी कठिनाइयां थीं। पहले दिन उन्हें 4,000 मीटर से ऊपर लंबे समय तक साइकिल चलाने से सिर दर्द और शरीर में सूजन का सामना करना पड़ा, जबकि दूसरे दिन लगातार बारिश ने गीले कपड़ों में घंटों साइकिल चलाने के लिए मजबूर किया। यह भी पढ़ें-जीतू पटवारी पर हुए हमले को लेकर विरोध प्रदर्शन, सुरक्षा बढ़ाने की मांग,DGP से मिला प्रतिनिधि मंडल 2 साल तक कियानियमित प्रशिक्षण प्रगति ने 2014 में पढ़ाई के दौरान बैंगलोर ट्रैफिक से बचने और फिटनेस बनाए रखने के लिए साइकिलिंग शुरू की। उन्होंने 2021 से BRMs और नवंबर 2024 मेंडेक्कन क्लिफहैंगर पूरी की। कोच चैतन्य वेल्हल के मार्गदर्शन में उन्होंने 2 साल तक नियमित प्रशिक्षण किया, जिसमें सप्ताहांत में 8-10 घंटे और सप्ताह में 2-3 घंटे साइकिलिंग शामिल थी। यह भी पढ़ें-भोपाल निगम की अच्छी पहल, गणेश पंडालों से निकल रहे फूल-माला से 100 लोगों को मिला रोजगार, प्रदूषण भी कम अनुशासन, स्वास्थ्य और आशीर्वाद सब संभव डॉ. अग्रवाल ने कहा है कि अनुशासन, स्वास्थ्य और आशीर्वाद से कोई भी असंभव हासिल किया जा सकता है। उनकी क्रू शिव, यश, रवीना, हिमांशु, स्तांज़िन और मुस्तफा को बेस्ट क्रू अवार्ड मिला। दौड़ के दौरान उनकी मां को AMS हुआ, जिसे क्रू ने पूरी रात अस्पताल में संभाला, और बाद में उनके भाई लेह गए और उन्हें सुरक्षित भोपाल ले आए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 02, 2025, 07:08 IST
Bhopal: मैनिट की प्रोफेसर ने कड़ी मेहनत से रचा इतिहास, बनीं द ग्रेट हिमालयन अल्ट्रा 2025 की पहली महिला फिनिशर #CityStates #Bhopal #MadhyaPradesh #ManitProfessorCreatedHistory #ManitBhopal #HardWork #BecameTheFirstFemaleFinisherOfTheGreatHima #SubahSamachar