Bhopal: ट्रेन में सवार युवक के हाथ से छीना 40 हजार का मोबाइल, यात्रियों के हजारों का सामान चोरी
ओवर नाईट एक्सप्रेस में सवार एक युवक के हाथ से बदमाश 40 हजार का मोबाइल फोन छीनकर भाग निकला। कई अन्य यात्रियों के मोबाइल समेत हजारों का सामान चोरी हो गया। जीआरपी ने सभी मामलों में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हाथ पर झपट्टा मारकर आईफोन छीना जानकारी के अनुसार जबलपुर निवासी सौरभ लोधी ओवर नाईट एक्सप्रेस के जनरल कोच में जबलपुर से इंदौर की यात्रा कर रहा था। वह कोच के गेट पर बैठा हुआ था। भोपाल स्टेशन आने से पहले आउटर पर ट्रेन की रफ्तारी काफी कम हो गई, तभी अचानक एक बदमाश ने सौरभ के हाथ पर झपट्टा मारकर आईफोन छीन लिया और भाग निकला। लूटे गए मोबाइल की कीमत चालीस हजार रुपए बताई गई है। यह भी पढे़-भोपाल में आज सिटी बसों में बहनों के लिए फ्री सफर, रक्षाबंधन पर बीएमसी का गिफ्ट,रात 9 बजे तक मिलेगा लाभ मामले की शिकायत बीना जीआरपी में की इधर मिलेनियम एक्सप्रेस में सफर कर रही प्रशांती पटनायक की सीट पर रखा एक मोबाइल फोन चोरी हो गया। प्रशांती की जब नींद खुली तो ट्रेन भोपाल स्टेशन से निकल रही थी। चोरी गए मोबाइल की कीमत 26 हजार रुपए बताई गई है। प्रशांती ने मामले की शिकायत बीना जीआरपी में की थी, जहां से केस डायरी आने के बाद भोपाल जीआरपी ने असल कायमी कर ली है। इसी प्रकार गंजबासौदा निवासी वीरेंद्र पाल मेमो एक्सप्रेस में गंजबासौदा से भोपाल की यात्रा कर रहा था। सांची स्टेशन के आसपास किसी ने उसकी जेब से मोबाइल फोन चोरी कर लिया। चोरी गए मोबाइल की कीमत 14 हजार रुपए बताई गई है। जीआरपी ने सभी मामलों में केस दर्ज कर लिया है। यह भी पढे़-मध्य प्रदेश के 9 जिलों में आज तेज बारिश का अलर्ट, प्रदेश के कई जिलों में खिलेगी तेज धूप
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 09, 2025, 11:04 IST
Bhopal: ट्रेन में सवार युवक के हाथ से छीना 40 हजार का मोबाइल, यात्रियों के हजारों का सामान चोरी #CityStates #Bhopal #MadhyaPradesh #TravellingInATrain #SnatchedFromAYouth #Mobile #Passengers #SubahSamachar