Bhopal: MP कांग्रेस शुरू करेगी कार्यकर्ता पंचायत, संगठन को मजबूत करने की कवायद, PCC चीफ करेंगे प्रदेश का दौरा

मध्य प्रदेश में कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने के लिए तरह-तरह के प्रयास किया जा रहे हैं। कार्यकर्ताओं को एकजुट करने के लिए पीसीसी चीफ जीतू पटवारी प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी के साथ मिलकर रणनीति तैयार कर रहे हैं। इसी रणनीति के तहत अब कार्यकर्ता पंचायत का आयोजन करने की तैयारी की जा रही है। इसमें बूथ स्तर के कार्यकर्ता को अपने मन की बात कहने की छूट दी जाएगी। इसके लिए योजना तैयार कर ली गई है। जानकारी के अनुसार इसी माह के अंतिम सप्ताह से शुरू करने की तैयारी है। जीतू पटवारी का मानना है कि इससे गुटबाजी पर भी लगाम लगेगी। दिल्ली की बैठक से लौटने के बाद पटवारी ने कार्यकर्ता पंचायत के नाम से हर जिले में जाने की तैयारी की है, ताकि निचले स्तर के कार्यकतार्ओं और नेताओं से वे उनके मन की बात जान सके। कार्यकर्ताओं के बीच जाएंगे जीतू पटवारी पीसीसी चीफ जीतू पटवारी कार्यकर्ताओं के मन की बात सुनने के लिए हर जिले के दौरे का प्लान बना रहे हैं। इसके तहत वे कार्यकर्ताओं के बीच जाएंगे और उनकी शिकायतों को लेकर बात करेंगे। दरअसल पटवारी खुद कांग्रेस में गुटबाजी को कैंसर बता चुके हैं, जिसको लेकर उन्हें अपने ही नेताओं की आलोचना का शिकार होना पड़ा है। यह पढ़ें-कांग्रेस ने मंत्री बागरी के जाति प्रमाण पत्र को लेकर खोला मोर्चा, विभाग के छानबीन समिति से की शिकायत प्रदेश के बड़े नेताओं का शुरू होगा दौरा एमपी कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी ने जब से पद संभाला है, सभी नेताओं को एक मंच पर लाने का प्रयास कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने आते ही शुरुआती दौर में ही कह दिया है कि किसी प्रकार की गुटबाजी स्वीकार नहीं की जाएगी। जमीन पर काम करने वाले नेताओं को ही तवज्जो दी जाएगी। इसी कड़ी मे एमपी कांग्रेस के बड़े नेताओं के हर जिले में जाने का प्लान तय किया गया है। इसकी तैयारी प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में चल रही है कि किन जिलों का दौरा पहले हो। इस अभियान के तहत पटवारी कार्यकर्ताओं से उस जिले या क्षेत्र में कांग्रेस की मौजूदा परिस्थिति की जानकारी भी लेंगे। जिस तरह से कांग्रेस को करारी हार का सामना विधानसभा और लोकसभा में करना पड़ा। उसके कारण क्या रहे, इस पर भी चर्चा की जाएगी। यह भी पढ़ें-आजीविका मिशन में अवैध नियुक्ति, सुषमा रानी की MBA डिग्री-अनुभव प्रमाण पत्र फर्जी, EOW ने दर्ज की FIR दिल्ली में जिला कांग्रेस अध्यक्षों की बैठक में शामिल होंगेपटवारी जीतू पटवारी 3 अप्रैल को अभा कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित मध्यप्रदेश के जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों की बैठक में शामिल होंगे। प्रदेश कांग्रेस महामंत्री संगठन डॉ. संजय कामले ने बताया कि पटवारी गुरूवार, 3 अप्रैल 2025 को पूर्वान्ह 11 बजे इंदौर से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे, वे दोपहर 12.40 बजे दिल्ली पहुंचेंगे। पटवारी उसी दिन दिल्ली में अभा कांग्रेस कमेटी में आयोजित जिला कांग्रेस अध्यक्षों की बैठक में शामिल होंगे। वे रात्रि 7.40 बजे दिल्ली से प्रस्थान कर रात्रि 9.10 इंदौर पहुंचेंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 01, 2025, 19:47 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bhopal: MP कांग्रेस शुरू करेगी कार्यकर्ता पंचायत, संगठन को मजबूत करने की कवायद, PCC चीफ करेंगे प्रदेश का दौरा #CityStates #Bhopal #MadhyaPradesh #MpCongress #CongressWillStartWorkerPanchayat #WorkerPanchayat #SubahSamachar