Dhurandhar Movie: पर्दे के साथ-साथ सिनेमा हॉल में भिड़े 'धुरंधर', फिल्म में इमोशनल सीन आते ही बिगड़ी बात, Video
राजधानी भोपाल के होशंगाबाद रोड स्थित आशिमा मॉल के सिनेप्लेक्स में फिल्म धुरंधर के एक शोर के दौरान दर्शकों के बीच जमकर गदर मच गया। कई युवक आपस में मारपीट करने लगे। घटना का वीडियो मंगलवार को सोशल मीडिया में वायरल हुआ है। हालांकि दोनों पक्षों में से किसी ने थाने में शिकायत दर्ज नहीं कराई है। सिनेप्लेक्स प्रबंधन ने भी पुलिस को कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है। मामला दर्शकों और सिनेप्लेक्स के कर्मचारियों की समझाइश के बाद कुछ ही देर में शांत हो गया था। बताया जा रहा है कि युवकों द्वारा हुड़दंग और सीटियों के साथ हूटिंग करने का पीछे परिवार के साथ बैठे लोगों ने विरोध किया था, लेकिन वह नहीं माने। इसके बाद जब लगातार शोर-शराबा करते रहे तो पास में बैठे लोगों और युवकों ने मना किया। इसके बाद विवाद बढ़ गया। जानकारी के अनुसार सोमवार रात आशिमा मॉल स्थिल सिनेप्लेक्स में फिल्म धुरंधर का शो चल रहा था। एक इमोशनल सीन आने पर कुछ युवक शोर मचाने लगे। उनके पास ही युवकों का दूसरा समूह भी फिल्म देख रहा, जिसने शोर करने से मना किया। इसके बाद दोनों पक्षों में कहासुनी और कमेंट्स शुरू हो गए। देखते ही देखते फिल्म के शोर के दौरान युवक अपनी-अपनी सीट से उठे और झूमाझटकी करने लगे। दर्शकों से खचाखच भरे हॉल में बाकी दर्शक कुछ समझ पाते युवक एक-दूसरे से गुत्थम-गुत्था हो गए। इस बीच बाकी दर्शकों ने उन्हें शांत कराने का प्रयास किया, लेकिन युवक मानने को तैयार ही नहीं थे। ये भी पढ़ें-छात्रा को सोशल मीडिया पर दोस्ती पड़ी भारी, मिलने के लिए मजबूर करता रहा CRPF जवान, बार-बार की हैवानियत इस बीच सिनेप्लेक्स के कई कर्मचारी भी मौके पर आ गए और दर्शकों को शांत कराकर अलग-अलग किया। इसके बाद युवक एक-दूसरे समूह को फिल्म समाप्त होने के बाद बाहर देख लेने की धमकी देते हुए शांत हो गए।मिसरोद थाना प्रभारी रतन सिंह परिहार ने बताया कि घटना के संबंध में वीडियो वायरल होने के बाद पता चला है, लेकिन किसी भी पक्ष के चोट लगने की सूचना नहीं है। इस संबंध में किस भी व्यक्ति ने पुलिस में शिकायत भी नहीं की है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 09, 2025, 20:15 IST
Dhurandhar Movie: पर्दे के साथ-साथ सिनेमा हॉल में भिड़े 'धुरंधर', फिल्म में इमोशनल सीन आते ही बिगड़ी बात, Video #CityStates #Bhopal #MadhyaPradesh #BhopalAshimaMall #CineplexFight #FilmDhurandhar #NoiseAndDisturbanceDispute #AudienceBrawl #SocialMediaVideo #CinemaHallHooting #SubahSamachar
