Bhopal News: राह चलते टैक्सी ड्राइवर को सुनाई दी रोने की आवाज, कचरे के ढेर में मिला बच्चा, पुलिस को सौंपा

भोपाल के करोंद क्षेत्र में फिर एक निर्दयी मां जन्म देने के बाद नवजात को कचरे के ढेर में फेंक कर चली गई। न जानें किन हालातों के चलते एक मां इतनी क्रूर हो गई कि जिसको जन्म दिया उसी को फेंक दिया। पुलिस जहां बच्चा मिला है उसके आसपास के रास्तों और घरों में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। निशातपुरा पुलिस के अनुसार शनिवार-रविवार की दरमियानी देर रात एक टैक्सी ड्राइवर मुश्ताक खाक सड़क से निकल रहा था तो कचरे के ढेर से किसी नवजात के रोने की आवाज आई। इसके बाद वह व्यक्ति कचरे के ढेर में देखा तो एक नवजात बच्चा कचरे के ढेर में बोरी के अंदर था। मुश्ताक ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और बच्चे को कचरे से बाहर निकाला। इसके बाद पुलिस टीम ने नवजात को हमीदिया स्थित कमला नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया। बच्चा अभी स्वस्थ है और उसका इलाज चल रहा है। ये भी पढ़ें-झाबुआ में निर्माणाधीन इमारत ढही, दो मजदूरों की मौत, तीन घायल; छत की ढलाई करते समय हुआ हादसा पुलिस ने बताया कि नवजात बच्चे के स्वस्थ होने के बाद उसे बाल कल्याण समिति को सौंपा जाएगा। इधर पुलिस नवजात को जन्म देने वाली निर्दयी मां की भी तलाश कर रही है। जन्म देने वाली अज्ञात मां के खिलाफ नवजात की पहचान छिपाने सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण भी दर्ज कर लिया है। फिलहाल इसे जन्म देने वाली मां का पता नहीं चला है। अस्पताल में मासूम को ऑक्सीजन भी दी जा रही है, ताकि किसी प्रकारण की परेशानी न हो और वह जल्दी स्वस्थ हो जाए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 24, 2025, 07:19 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bhopal News: राह चलते टैक्सी ड्राइवर को सुनाई दी रोने की आवाज, कचरे के ढेर में मिला बच्चा, पुलिस को सौंपा #CityStates #Bhopal #MadhyaPradesh #BhopalNewbornCase #KarondArea #BabyInGarbage #CruelMother #BhopalPolice #ChildWelfareCommitteeBhopal #SubahSamachar