Bhopal News: पीट-पीटकर कर दी स्ट्रीट डॉग की हत्या, बचाने आए युवक को दी जान से मारने की धमकी, जानें मामला
राजधानी भोपाल के निशातपुरा थाना क्षेत्र में एक युवक ने भौंकने से नाराज एक स्ट्रीट डॉग को पीट-पीटकर मार डाला। कुत्ते को बचाने पहुंचे एक युवक को आरोपी ने जान से मारने की धमकी तक दे डाली। दरअसल आरोपी युवक के पालतू कुत्ते पर आए दिन स्ट्रीट डॉग भौंकता रहता था। स्थानीय लोगों के अनुसार आरोपी मुजलिम प्रतिदिन अपने पालतू कुत्ते को टहलाने के लिए लेकर जाता था, लेकिन स्ट्रीट डॉग पालतू कुत्ते को देखकर भौंकने लगता था। इसी बात से नाराज होकर मुजलिम ने गुस्से में आकर स्ट्रीट डॉग की हत्या कर दी। ये भी पढ़ें-उमरिया में बारिश के रेड अलर्ट के बीच 7-8 जुलाई को स्कूलों में अवकाश घोषित, हो सकती है भारी वर्षा कुत्ते की हत्या से स्थनीय लोगों ने आक्रोश व्यक्त किया और पुलिस को भी सूचना दी। हालांकि देर रात कि किसी ने थाने में शिकायत दर्ज नहीं कराई, जिस कारण कोई प्रकरण दर्ज नहीं किया जा सका है। आरोपी ने हत्याकांड का विरोध करने पर मोहल्ले की महिलाओं, युवाओं से भी अभद्रता की है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jul 07, 2025, 09:09 IST
Bhopal News: पीट-पीटकर कर दी स्ट्रीट डॉग की हत्या, बचाने आए युवक को दी जान से मारने की धमकी, जानें मामला #CityStates #Bhopal #MadhyaPradesh #NishatpuraPoliceStation #PetDog #ViolenceOnAnimals #SubahSamachar