Bhopal News: डिप्टी CM ने जेपी अस्पताल का किया औचक निरीक्षण,व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश

उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने भोपाल के जयप्रकाश जिला चिकित्सालय (जेपी अस्पताल) का अचानक निरीक्षण कर अस्पताल प्रशासन को कड़ी हिदायतें दी हैं। उन्होंने अस्पताल की स्वच्छता, दवाओं की उपलब्धता और चिकित्सकों की समय पर उपस्थिति की पड़ताल की और यह साफ कर दिया कि मरीजों की सुविधा अब किसी भी हालत में पीछे नहीं रहेगी। चिकित्सकों से वन-टू-वन बातचीत शुक्ल ने नवनिर्मित भवन में चिकित्सा सेवाओं को तुरंत शुरू करने के निर्देश दिए, ताकि मरीजों को आधुनिक और व्यवस्थित इलाज मिल सके। उन्होंने अस्पताल के हर प्रमुख विभाग प्रसूति, पीआईसीयू, एसएनसीयू, जनरल सर्जरी, ईएनटी, आर्थोपेडिक, दंत और नेत्र का कड़ाई से निरीक्षण किया और चिकित्सकों से वन-टू-वन बातचीत कर सेवा की गुणवत्ता का फीडबैक लिया। यह भी पढ़ें-विधानसभा सत्र की अवधि बढ़ाने की मांग, नेता प्रतिपक्ष ने राज्यपाल, विधानसभा अध्यक्ष व CM को लिखा पत्र टेलीमेडिसिन को मजबूती मिलेगी उप मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्रामीण और दूरस्थ क्षेत्रों के मरीज अब विशेषज्ञ चिकित्सकों से अपने नजदीकी आयुष्मान आरोग्य मंदिरों पर ही परामर्श ले सकेंगे, ताकि शहरों पर निर्भरता खत्म हो। निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनीष शर्मा, सिविल सर्जन डॉ. संजय जैन और आरएमओ डॉ. प्रेमेंद्र शर्मा सहित सभी विभागों के चिकित्सक मौजूद रहे। यह भी पढ़ें-नगर निगम परिषद की बैठक में हंगामा, विपक्ष ने शहर सरकार को घेरा, बांदीखेड़ी प्रोजेक्ट बहुमत से पास मरीजों के सुविधा में किसी भी तरह की कमी बर्दाश्त नहीं अस्पताल प्रशासन ने आउटसोर्स पैथोलॉजी, सीटी स्कैन और एमआरआई सेवाओं की जानकारी दी। साथ ही ब्लड बैंक में होल ब्लड उपलब्धता और कंपोनेंट सेपरेटर यूनिट की स्थापना की जानकारी दी, जिससे मरीजों को रक्त के सभी घटक तुरंत उपलब्ध होंगे। उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने स्पष्ट किया कि अस्पताल में सेवा, संसाधन और सुविधा में किसी भी तरह की कमी बर्दाश्त नहीं की जाएगी, और मरीज अब हर कदम पर आधुनिक, तेज और भरोसेमंद इलाज का अनुभव करेंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 30, 2025, 19:52 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bhopal News: डिप्टी CM ने जेपी अस्पताल का किया औचक निरीक्षण,व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश #CityStates #Bhopal #MadhyaPradesh #DeputyCm #ConductsSurpriseInspectionOfJaypeeHospital #JpHospit #InstructionsToOfficials #RegardingArrangements #SubahSamachar