Bhopal: धूमधाम से निकला डोल ग्यारस चल समारोह, भक्तों में दिखा उत्साह, शहर में गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन शुरू
राजधानी भोपाल में बुधवार को डोल ग्यारस का पर्व उत्साह के साथ मनाया गया। इसके साथडोल ग्यारस चल समारोह धूमधाम से रिमझिम बारिश के बीच निकाला गया। जिसमें बैनर, धर्म ध्वजा, घोड़े ऊंट, बैंड,दुल दुल घोडी,मयूर नृत्य मंडली,सजीव अर्धनारीश्वर शिव, राधा-कृष्ण, हनुमान जी की छलांग झांकी, विंटेज कार,रथ आदि आकर्षण का केंद्र रहे। पीपल चौक पर विराजित भोपाल के राजा की अगुवाई में चलसमारोह निकाला गया।जुलूस के चलते यातायात व्यवस्था बनाए रखने हेतु पुलिस ने विशेष ट्रैफिक डायवर्सन किया था। दो सौ से ज्यादाछोटी और बड़ी प्रतिमाओं का हुआ विसर्जन डोल ग्यारस पर नए और पुराने शहर से चल समारोह निकला, जिसमें बड़ी संख्या में गणेश प्रतिमाएं और डोल शामिल हुए। अलग-अलग स्थानों पर रथ पर सवार होकर भगवान विष्णु नगर भम्रण किया। उनके साथ रथों में विनायक भगवान भी रहे।पारंपरिक डोल ग्यारस का जुलूस दोपहर 1 बजे से प्रारंभ होकर देर शाम तक चला।200 से अधिक छोटी व बड़ी प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया। यह भी पढ़ें-SDM के सामने रोने लगीं महिलाएं, बोलीं-जीवन भर की कमाई से बनाया घर अब टूटेगा इस मार्ग से निकला जुलूस चोक बाजार से प्रारंभ होकर लखेरापुरा, भवानी मंदिर पीरगेट, सेफिया कॉलेज रोड, इमामबाड़ा चौकी, जनकपुरी, जुमेराती गेट, सराका चौक, इब्राहिमपुरा, रंजन पेन कार्नर, सुल्तानिया रोड, बुधवार, तलैया काली मंदिर, लिली टॉकीज चौराहा, पीएचक्यू तिराहा होते हुए खटलापुरा मंदिर के पास जुलूस का समापन हुआ। यह भी पढ़ें-छात्राएं कहती रहीं रोको-रोको, चालक नशे में दौड़ाता रहा रिक्शा, पेट्रोल पंप के पास पलटा, दो घायल पहली झांकी छोटे बच्चों की शामिल हुई चल समारोह की शुरुआत पीपल चौक से समिति के पदाधिकारियों सहित हिंदू उत्सव समिति रजि 63 के पूर्व अध्यक्ष दिनेश अग्रवाल दादाभाई, श्री राम बारात संयोजक राजू कुशवाहा आदि ने पूजा अर्चना कर की। चल समारोह मार्ग में हर घर से पूजा अर्चना कर घरों में विराजे गणेश जी की प्रतिमाओं को विसर्जन के लिए साथ चल रहे वाहन में रखा। चल समारोह में पहली झांकी छोटे बच्चों की शामिल हुई। इसके सभी समाजों के डोल एक-एक कर शामिल होते गए। जिनमें चांदी,पीतल, काष्ठ आदि के एतिहासिक डोल शामिल रहे। खटला पुरा घाट पर श्री गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन के बाद सभी डोल वापस अपने अपने मंदिरों में वापसी किया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 03, 2025, 08:41 IST
Bhopal: धूमधाम से निकला डोल ग्यारस चल समारोह, भक्तों में दिखा उत्साह, शहर में गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन शुरू #CityStates #Bhopal #MadhyaPradesh #BhopalNews #DoleGyaras #DoleGyarasProcession #CelebratedWithGreatPomp #ImmersionOfGaneshIdolsStarted #SubahSamachar