Bhopal News: कंपनी ने बिजली आउटसोर्स कर्मचारी बर्खास्त किए, पदाधिकारी बोले- हड़ताल जारी रहेगी

मध्य प्रदेश में अपनी मांगों को लेकर हड़ताल कर रहे आउटसोर्स बिजली कर्मचारियों को कंपनी बर्खास्त करने के लेटर जारी कर रही है। इसको लेकर हड़ताल कर रहे संगठन ने हड़ताल जारी रखने की बात कही हैं। मध्यप्रदेश में अपनी मांगों को लेकर हड़ताल कर रहे आउटसोर्सिंग बिजली कर्मचारियों को कंपनी की तरफ से अलग-अलग लेटर जारी कर बर्खास्त किया जा रहा है। यह कर्मचारी नियमितीकरण, संविलियन समेत 5 सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल कर रहे हैं। कर्मचारियों के हड़ताल के चलते मध्यप्रदेश में बिजली आपूर्ति की व्यव्स्था चरमरा गई है। इसके चलते अब कंपनी ने इन कर्मचारियों को बर्खास्त कर रही है। इस बीच हड़ताल कर रहे संगठनों की तरफ से कहा गया कि 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस राष्ट्रीय महापर्व है। इसलिए संघ अपने सभी आंदोलनकारी संगठन प्रमुखों एवं सदस्यों सहित गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण कर शांति पूर्व घर जाएगें। इसके बाद 27 जनवरी से पुन: अपने धरनास्थल पर उपस्थित होकर आंदोलन को निरंत जारी रखेंगे। यह है कर्मचारियों की मांगे हड़ताली में संविदा और आउटसोर्स कर्मचारी शामिल है। इसको नियमित कर्मचारी संगठन ने भी अपना समर्थन दिया है। हड़ताली कर्मचारियों की मांग संविदा नियमितीकरण, आउट सोर्स का संविलियन और वेतन वृद्धि, ओपीएस सभी वर्गों की वेतन विसंगति दूर करने के साथ-साथ पेंशन ट्रस्ट बनाए जाने की मांग शामिल है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 25, 2023, 19:53 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bhopal News: कंपनी ने बिजली आउटसोर्स कर्मचारी बर्खास्त किए, पदाधिकारी बोले- हड़ताल जारी रहेगी #CityStates #Bhopal #MadhyaPradesh #MpNewsInHindi #MpNewsHindi #MpLatestNewsInHindi #MpNewsUpdateInHindi #MpNewsUpdate #MpLiveNewsInHindiUpdate #MpLiveNewsTodayInHindi #MpNews #मध्यप्रदेशसमाचार #SubahSamachar