Bhopal News: सीआईडी आरक्षक के घर से हजारों का सामान चोरी, महीने भर बाद दर्ज हुई एफआईआर, बेटे के दोस्त पर शक

राजधानी भोपाल के कमला नगर थाना क्षेत्र में स्थित रेडियो कॉलोनी में रहने वाले अपराध अनुसंधान विभाग (सीआईडी) में पदस्थ एक आरक्षक के शासकीय आवास से हजारों का सामान चोरी हो गया है। पुलिस ने जांच के बाद प्रकरण दर्ज किया, घटना करीब महीने भर पुरानी है। ये भी पढ़ें-भगवान राम पर टिप्पणी करने वाला स्कूल संचालक कोच्चि एयरपोर्ट से गिरफ्तार, एक दिन के पुलिस रिमांड पर कमला नगर पुलिस के अनुसार किशोर सिंह सीआईडी में आरक्षक है। उनके शासकीय आवास से दो सोने की चेन और अंगूठी और अन्य कीमती सामान बदमाश चुरा ले गए। घटना के समय वे पत्नी के साथ इंदौर गए हुए थे। घर आने पर चोरी का पता चला, लेकिन उस दौरान घर में बेटे के दोस्त के अलावा और कोई नहीं आया। चोरी का संदेह बेटे के दोस्त पर ही है। ये भी पढ़ें-भाई की दरिंदगी का शिकार नाबालिग ने दिया बच्ची को जन्म, आरोपी का डीएनए कराएगी पुलिस पुलिस ने बेटे के दोस्त को संदेह के आधार पर पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन उसने अभी तक चोरी करना स्वीकार नहीं किया है। पुलिस और परिजनों का शक इसलिए भी बेटे के दोस्त पर गहरा रहा है, क्योंकि घर का कोई सामान अस्त-व्यस्त नहीं है, ऐसे में आशंका है कि उसे घर के बारे में पूरी जानकार थी और बेटे के दोस्त ने ही चोरी को अंजाम दिया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 07, 2025, 07:06 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bhopal News: सीआईडी आरक्षक के घर से हजारों का सामान चोरी, महीने भर बाद दर्ज हुई एफआईआर, बेटे के दोस्त पर शक #CityStates #Bhopal #MadhyaPradesh #BhopalTheft #CidConstableHouseTheft #KamlaNagarPoliceStationCase #RadioColonyTheft #SubahSamachar